नई दिल्ली: दिल्ली के बदरपुर इलाके में स्थित मीठापुर पुराना पुलिया को पुनर्निर्माण को लेकर बंद किया गया है. इसका असर जाम के रूप में यहां के आसपास की सड़कों पर देखा जा रहा है. जाम की सबसे गंभीर स्थिति सुबह और शाम में देखी जा रही है. ऐसे में अब दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा लगातार यहां पर ट्रैफ़िक समस्या को सामान्य करने को लेकर कई कदम उठाए जा रहे हैं.
मीठापुर पुराना पुलिया के बंद होने के बाद लग रहे जाम के असर को कम करने के लिए अतिरिक्त ट्रैफिक कर्मियों की तैनाती की गई है. जाम की वजह से लोगों को ज्यादा परेशानी नहीं हो, इसको लेकर ट्रैफिक कर्मी पुल की एक ही लेन से दोनों तरफ के यातायात को पास करवा रहे हैं. साथ ही भारी वाहनों को आने से रोका जा रहा है. इस पूरी व्यवस्था की निगरानी लगातार टीआई कुलदीप सिंह द्वारा की जा रही है.
आगरा कैनाल नहर स्थित यह पुलिया बदरपुर क्षेत्र के मीठापुर, जैतपुर, हरि नगर वार्ड के लाखों आबादी के साथ फरीदाबाद की भी बड़ी आबादी को दिल्ली के प्रमुख सड़क मथुरा रोड से जोड़ती है. इस पुलिया के बंद होने का असर आगरा कैनाल नहर वाली सड़क के साथ ही मोलरबंद, जैतपुर, मीठापुर इलाके की सड़कों पर देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Delhi LG Vs CM Kejriwal: दिल्ली सरकार पर भड़के LG- कहा झूठे हैं..., जानें पूरा मामला
PWD करता है मरम्मत का काम: गौरतलब है कि दिल्ली में पीडब्ल्यूडी द्वारा समय-समय पर जरूरत के अनुसार फ्लाईओवरों और पुल-पुलियों के मरम्मत का कार्य किया जाता है. इसी के तहत बीते दिनों पहले चिराग दिल्ली फ्लाईओवर के मरम्मत का कार्य किया गया. हालांकि दिल्ली के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र का मीठापुर पुलिया नहर उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन आता है. ऐसे में यूपी सरकार ही इस पुलिया का पुनर्निर्माण करा रही है. इसी को लेकर पुल के एक लेन को यातायात के लिए बंद किया गया है.
ये भी पढ़ें: सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर के निर्माण खर्च से बचने की दिल्ली सरकार की कोशिश खेदजनक: HC