नई दिल्ली: सराय काले खां स्थित श्मशान भूमि को दिल्ली का सबसे बड़ा श्मशान बनाया जा रहा है. दरअसल, यहां पर पहले से तीन हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल था, जिसको अब बढ़ाकर चार हजार वर्ग मीटर किया जा रहा है. यहां पर करीब 150 लकड़ी की चिताएं बनाई जा रही हैं. वहीं, 10 इलेक्ट्रिक चिताएं भी बनाई जा रही हैं. अभी तक दिल्ली में निगमबोध घाट सबसे बड़ा श्मशान हैं, जो चार हजार वर्ग मीटर में फैला हुआ है और वहां पर 120 चिताएं हैं.
इसको लेकर दक्षिणी दिल्ली नगर निगम कि मेयर अनामिका मिथिलेश सिंह ने बताया कि यहां पर कोरोना महामारी के दौरान शवों की संख्या बढ़ने पर 120 पेयर और बनाये गए हैं. उन्होंने बताया कि यहां पर लावारिस शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है. बता दें कि सराय काले खां श्मशान को लावारिस शव के लिए जाना जाता है. दरअसल, यहां पर लावारिस शवों का अंतिम संस्कार किया जाता है.
ये भी पढ़ें-बड़ा खुलासा: नीरज बवानिया गैंग के कई सदस्यों से जुड़े सुशील कुमार के तार