नई दिल्ली: दिल्ली में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए हरियाणा ने एक बार फिर दिल्ली बॉर्डर को सील कर दिया है, बॉर्डर सील होने के बाद दिल्ली के बदरपुर बॉर्डर पर सुबह से ही लोग परेशान होते हुए नजर आ रहे हैं.
बदरपुर बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस के जवान तैनात हैं और किसी को भी बदरपुर से हरियाणा के फरीदाबाद की तरफ जाने नहीं दे रहे हैं सिर्फ एसेंशियल सेवाओं से जुड़े हुए लोगों को ही जाने दिया जा रहा है.
हरियाणा पुलिस के जवान तैनात
बदरपुर बॉर्डर पर हरियाणा पुलिस के जवान तैनात हैं और दिल्ली से हरियाणा फरीदाबाद की तरफ जाने वाले लोगों को रोक रहे हैं, उनकी चेकिंग कर रहे हैं और जिनके पास एसेंशियल सेवाओं से जुड़े वैध डॉक्यूमेंट हैं उन्हीं को फरीदाबाद की तरफ जाने दे रहे हैं. इसके अलावा किसी को भी जाने नहीं दिया जा रहा है. इस वजह से बदरपुर बॉर्डर के आसपास लंबा जाम देखने को मिल रहा है.
![Delhi-Haryana border sealed in badarpur due to corona fear](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/del-sed-01-badarpur-vis-dl10010_29052020100923_2905f_00391_483.jpg)