नई दिल्ली: राजधानी के गोविंदपुरी थाना क्षेत्र में माया पार्क के पास गुरुवार को पेड़ से लटका हुआ शव संदिग्ध अवस्था में पाया गया. शव मिलने की बात से आसापस के इलाके में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ लगने लगी. सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव को पेड़ से उतारकर अपने कब्जे में लिया. साथ ही मौके पर क्राइम टीम बुलाकर जांच कराई गई, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
लोगों ने बताया कि व्यक्ति के शव को संदिग्ध अवस्था में पेड़ से लटका देख पुलिस को सूचना दी गई. मृतक की उम्र लगभग 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में अक्सर बदमाश आपराधिक घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं, और शायद यह भी उसी का हिस्सा हो. शव के कारण इलाके के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसकी वजह से एमबी रोड पर ट्रैफिक धीमी गति से आगे बढ़ा.
यह भी पढ़ें-4 दिन से गायब युवती का हिंडन नदी में मिला शव, घर पर सुसाइड नोट छोड़कर लापता हुई थी
लोगों के मौके से जाने पर पुलिस ने ट्रैफिक को सामान्य कराया. घटना के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. वहीं शव की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है, जिसके लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है. साथ ही पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि यह हत्या है या आत्महत्या.