ETV Bharat / state

न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में मेन होल में मिला दो लोगों का शव, जहरीली गैस से मौत की आशंका - मेन होल में मिला दो लोगों का शव

दिल्ली के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके दो लोगों का शव मेन होल में मिला, जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है. फिलहाल एक मृतक की पहचान हो गई है और दूसरे की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.

Dead bodies of two people found in main hole
Dead bodies of two people found in main hole
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 13, 2023, 10:57 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में बुधवार को मेन होल में दो लोगों का शव मिलने का मामला सामने आया है. इनमें से एक मृतक की पहचान जामिया नगर निवासी सलीम के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान अभी नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी राजेश देव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के सूर्य होटल रेड लाइट के पास मेन होल में व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा है, जिसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची तो देखा कि मेन होल में दो लोग पड़े थे, जिनकी मृत्यु हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें-Accident In Delhi: नरेला में ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचला, मौके पर ही स्कूटी सवार की मौत

उन्होंने बताया कि फिलहाल मृतक सलीम की मां से बयान लिया जा रहा है. दोनों के मौत का कारण मेन होल में जाना बताया जा रहा है, जिसकी जहरीली गैस से दोनों की मौत हो गई. हालांकि मौत की सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा. पुलिस का कहना है कि दोनों केबल की चोरी करने के लिए मेन हॉल में घुसे होंगे, जिसके दौरान वे जहरीली गैस की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें-Kalindi Kunj Murder: चोरी की रकम के बंटवारे को लेकर हुआ था मर्डर, दिल्ली पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा

नई दिल्ली: राजधानी के न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके में बुधवार को मेन होल में दो लोगों का शव मिलने का मामला सामने आया है. इनमें से एक मृतक की पहचान जामिया नगर निवासी सलीम के रूप में हुई है, जबकि दूसरे की पहचान अभी नहीं हो पाई है. फिलहाल पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.

दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी राजेश देव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी इलाके के सूर्य होटल रेड लाइट के पास मेन होल में व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा है, जिसके शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं है. सूचना के बाद मौके पर पुलिस टीम पहुंची तो देखा कि मेन होल में दो लोग पड़े थे, जिनकी मृत्यु हो चुकी थी.

यह भी पढ़ें-Accident In Delhi: नरेला में ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचला, मौके पर ही स्कूटी सवार की मौत

उन्होंने बताया कि फिलहाल मृतक सलीम की मां से बयान लिया जा रहा है. दोनों के मौत का कारण मेन होल में जाना बताया जा रहा है, जिसकी जहरीली गैस से दोनों की मौत हो गई. हालांकि मौत की सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद चलेगा. पुलिस का कहना है कि दोनों केबल की चोरी करने के लिए मेन हॉल में घुसे होंगे, जिसके दौरान वे जहरीली गैस की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई. फिलहाल पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें-Kalindi Kunj Murder: चोरी की रकम के बंटवारे को लेकर हुआ था मर्डर, दिल्ली पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.