नई दिल्ली: देशभर में बुधवार 22, मार्च से वसंतीय नवरात्र की शुरुआत हो गई है. इस दौरान सुबह से ही माता मंदिरों में भक्तों की भीड़ देखी जा रही है. इसी कड़ी में दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में भी नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालु बताता माता के दर्शन के लिए पहुंच रहे. इस दौरान मंदिर में मां कालका के दर्शन के दौरान भक्तों में काफी उत्साह देखा जा रहा है.
कालकाजी मंदिर में नवरात्र के पहले दिन बुधवार सुबह से बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहें हैं और लाइनों में लगकर माता के दर्शन कर रहे हैं. बता दें कि नवरात्रों को लेकर अदालत के द्वारा कालकाजी मंदिर प्रबंधन के लिए नियुक्त प्रशासक के द्वारा तमाम तैयारियां की गई हैं. आम भक्तों के प्रवेश के लिए नेहरू प्लेस, राम प्याऊ लोटस टेंपल और मोदी मिल के तरफ से प्रवेश द्वार बनाए गए हैं. जबकि निकास द्वार मोदी मिल के तरफ से और महंत परिसर के तरफ से बनाया गया है.
कालकाजी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था: नवरात्रों के मद्देनजर तमाम व्यवस्थाएं मंदिर परिसर में की गई हैं, जहां बड़े पैमाने पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है. मंदिर परिसर में भक्तों को पूजा-पाठ करने में कोई परेशानी न हो इसके लिए दिल्ली पुलिस के जवान, अर्ध सैनिक बलों के जवान, सिविल डिफेंस और मंदिर समिति के निजी गार्ड तैनात हैं. साथ ही मंदिर में सीसीटीवी जगह-जगह कैमरे भी लगाए गए हैं, जिससे निगरानी की जा रही है. जानकारी के अनुसार मंदिर प्रबंधन के द्वारा कालकाजी मंदिर परिसर में ही अस्थाई पुलिस चौकी का निर्माण कराया गया है और सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Horoscope 22 March : कैसा रहेगा आज का दिन, जानिए अपना आज का राशिफल
मां कालका के दर्शन के दौरान भक्तों ने बताया कि उनकी माता में बड़ी आस्था है. वह प्रतिवर्ष यहां पर आते हैं और माता के दर्शन करते हैं. इस वर्ष भी वह माता के दर्शन के लिए यहां पहुंचे हैं और पूजा-अर्चना की हैं. गौरतलब है कि नवरात त्योहार को लेकर मंदिर को खूबसूरत फूलों से सजाया गया हैं. भक्त लगातार कालकाजी मंदिर पहुंच रहे हैं और माता के दर्शन कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Navratri 2023 : मां ब्रह्मचारिणी की पूजा से मिलता है मनचाहा आशीर्वाद और जीवन की सीख भी