नई दिल्ली: प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष हारुन युसुफ ने जामिया के जाकिर नगर में हुए अग्निकांड पर गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि यह बड़ा ही दर्दनाक हादसा है, जिसमें 6 लोग मारे गए और काफी लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
'प्रशासन एम्बुलेंस मुहैया नहीं करा पा रहा था'
हारुन युसुफ ने बताया कि मैंने खुद जाकर वहां देखा, लोग रो रहे थे और बता रहे थे कि शार्ट सर्किट से आग लगी. मीटर की बिजली काटने के लिए भी बिजली कर्मचारी डेढ़ घंटे देर से आए. साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी काफी देर से पहुंचीं. केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए हारुन यूसुफ ने कहा कि यह केजरीवाल सरकार की बड़ी लापरवाही है कि बिजली कर्मचारी तुरंत नहीं पहुंचे, लोग चीख रहे थे, लेकिन प्रशासन एम्बुलेंस मुहैया नहीं करा पा रहा था.
25 लाख के मुआवजे की मांग की
हारुन यूसूफ ने यह भी कहा कि बिजली के रेट कम करने की वाह-वाही लूटने वाले केजरीवाल अगर इस ओर ध्यान देते तो हादसे को कम किया जा सकता था. उन्होंने कहा कि केजरीवाल झूठी वाह-वाही तो लूट रहे हैं, लेकिन प्रशासन पर अपनी पकड़ पूरी तरह खो चुके हैं. हारुन यूसुफ ने दिल्ली सरकार द्वारा मृतकों के परिजनों को दिए जाने वाले पांच लाख के मुआवजे को भी नाकाफी बताया और प्रति व्यक्ति 25 लाख के मुआवजे की मांग की.
कार्रवाई करने की मांग की
मुआवजे की राशि में पांच गुना बढ़ोतरी की मांग के साथ-साथ हारुन यूसुफ ने यह भी कहा कि इस मामले में बिजली कर्मचारियों की लापरवाही और देरी के लिए फायर ब्रिगेड की जिम्मेदारी भी तय की जानी चाहिए और दोषी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. अब देखना यह होगा कि कांग्रेस की इस मांग पर केजरीवाल सरकार विचार करती भी है या नहीं.