नई दिल्ली: दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और वर्तमान बीजेपी नेता कपिल मिश्रा एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल उन्होंने एक ट्वीट किया था, जिसमें प्रदूषण और जनसंख्या का जिक्र था. अब उसी ट्वीट पर बवाल हो रहा है. ट्वीट की वजह से कपिल मिश्रा के खिलाफ जामिया नगर थाने में शिकायत दी गई है.
बता दें कि पुलिस ने अभी तक कपिल मिश्रा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की है. ये शिकायत जोगाबाई एक्सटेंशन के रहने वाले महमूद अहमद ने दी है. उनका आरोप है कि कपिल मिश्रा ने समुदाय विशेष को टारगेट करते हुए आपत्तिजनक ट्वीट किया है.
फिर घिर गए कपिल मिश्रा !
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा अपने विवादित ट्वीट की वजह से घिरते नजर आ रहे हैं. शिकायतकर्ता महमूद अहमद ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है.
विवादित ट्वीट
कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'पॉल्युशन कम करना है तो ये वाले पटाखे कम करो, दीवाली के पटाखे नहीं'. उन्होंने अल्पसंख्यकों को पटाखे से जोड़ा है, जिसकी सोशल मीडिया में काफी आलोचना हो रही है. इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर उसे रिट्वीट करने का दौर तेजी से शुरू हो गया.
AAP दे चुकी है करारा जवाब
कपिल मिश्रा के इस विवादित ट्वीट पर आम आदमी पार्टी ने जोरदार हमला बोला. पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कपिल मिश्रा के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा, 'कह तो रहा हूं कि पूरी की पूरी बीजेपी इस अभियान में लगी रही कि लेजर शो को विफल कर और प्रदूषण बढ़ाएं. उसके लिए समुदाय विशेष के खिलाफ नफरत फैलाएं जो इनकी रणनीति का हिस्सा होता है. पॉल्यूशन कम करने के पुनीत कार्य में जब दिल्ली के लोग जाति धर्म से ऊपर उठकर हमारे साथ आ रहे हैं, उसे क्यों आप नफरत से जोड़ रहे हैं...'
सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना
कपिल मिश्रा की सोशल मीडिया में काफी आलोचना हो रही है. हालांकि उनके कई ऐसे फॉलोवर भी हैं, जिन्होंने जनसंख्या नियंत्रण पर कपिल मिश्रा के इस ट्वीट का समर्थन किया है.