नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी बृहस्पतिवार को भूलेख व छह फीसदी आबादी भूखंड विभाग की समीक्षा कर रहीं थीं. सीईओ ने कहा कि आबादी की बैकलीज करने के लिए जिन प्रकरणों में अग्रिम कार्यवाही के शासन से निर्देश प्राप्त हुए हैं, सिर्फ उन्हीं प्रकरणों में बैकलीज किया जाए. सीईओ ने भूलेख व छह फीसदी आबादी विभाग से पात्र किसानों के प्लॉट शीघ्र दिए जाने के निर्देश दिए. इसके लिए भूलेख, छह फीसदी आबादी भूखंड विभाग, प्रोजेक्ट व नियोजन सभी तालमेल बनाकर काम करें. परियोजना विभाग अभियान चलाकर छह फीसदी आबादी भूखंडों के लीज प्लान जारी करे.
रिहायशी, दुकानें व क्योस्क की योजना भी जल्द लाने को कहा
ग्रेटर नोएडा में चार नए औद्योगिक सेक्टरों के लिए किसानों से जमीन खरीदने में ढिलाई पर नाराजगी जताते हुए सीईओ ने भूलेख विभाग को हर सप्ताह एक सेक्टर के लिए पूरी जमीन खरीदने का लक्ष्य दिया है, ताकि इन सेक्टरों को शीघ्र विकसित कर औद्योगिक निवेश के लिए भूखंड उपलब्ध कराए जा सकें. समीक्षा बैठक के दौरान सीईओ रितु माहेश्वरी ने औद्योगिक, बिल्डर, वाणिज्यिक व संस्थागत के साथ ही दुकानों/क्योस्क और रिहायश की स्कीम भी लांच करने के निर्देश दिए. इस बैठक में एसीईओ आनंद वर्धन, ओएसडी रजनीकांत मिश्र, एसडीएम शरदपाल समेत कई अधिकारीगण मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें: नोएडा की नवागत कमिश्नर ने दिया साइबर व स्ट्रीट क्राइम पर अंकुश लगाने के निर्देश
भूखंडों के आवंटन में गड़बड़ी पर होगी कार्रवाई
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ऋतु महेश्वरी ने साफ तौर पर कहा है कि छह फीसदी आवासीय भूखंड के आवंटन के मामले में पूरी पारदर्शिता रखी जाए. जो पात्र हैं उनको जल्द से जल्द आवासीय भूखंड आवंटित किए जाएं. भूखंड आवंटन के मामले में अगर किसी भी तरह की गड़बड़ी पाई जाएगी, तो संबंधित विभाग के अधिकारी पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप