ETV Bharat / state

बदरपुर इलाके के मीठापुर में चला बुलडोजर, कई दुकानों को तोड़ा गया - अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई

दिल्ली के बदरपुर इलाके के मीठापुर में शुक्रवार को एमसीडी ने अतिक्रमण पर कार्रवाई की है. मीठापुर मार्केट में दुकानों को बुलडोजर से तोड़ा गया. कार्रवाई के दौरान भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही. वहीं इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में काफी नाराजगी है.

D
D
author img

By

Published : Feb 24, 2023, 8:35 PM IST

मीठापुर में एमसीडी ने अतिक्रमण पर कार्रवाई की

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला लागातार जारी है. ताजा मामला दिल्ली के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के मीठापुर इलाके से आई है. यहां स्थित एक मार्केट के कई दुकानों को एक साथ प्रशासन के दस्ते ने तोड़े दिया. यह कार्रवाई शुक्रवार को पुलिस बल के उपस्थिति में की गई.

पीड़ित लोगों ने बताया कि मीठापुर में यह मार्केट थी और यहां पर लोहे का काम था. इन दुकानों में कई लोग काम करते थे. इन दुकानों के टूटने से वे सभी लोग बेरोजगार हो गए हैं. वहीं लोगों ने यह भी बताया कि हमें अपने सामान को निकालने का भी मौका नहीं दिया गया और बुलडोजर चलाकर हमारी दुकानों को तोड़ दिया गया. उन्होंने बताया कि हमने यह जमीन खरीदी थी और यहां दुकानें बनाई थी. जब हमने यह दुकानें बना रहे थे तब एमसीडी वाले क्यों नहीं रुके. तब यह अवैध नहीं था और अब अवैध बताकर इसे तोड़ा गया है. इस कार्रवाई से हमारा काफी नुकसान हुआ है. हम लोग रोड पर आ गए हैं.

इसे भी पढ़ें: MCD Standing Committee Election: BJP ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, चुनाव अमान्य घोषित करने की मांग

बता दें, राजधानी दिल्ली में लगातार अतिक्रमण के खिलाफ करवाई का सिलसिला जारी है. बीते दिनों दिल्ली के महरौली इलाके में करीब 5 दिनों तक लगातार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई हुई थी. जिसको लेकर दिल्ली में राजनीति भी खूब देखने को मिली थी. आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने सामने आई थी और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराया था. हालांकि, बाद में उस कार्रवाई पर रोक लगा दी गई थी. उसके बाद ओखला विधानसभा क्षेत्र के जाकिर नगर इलाके में भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई हुई थी, जिसमें कई लोग बेघर हुए थे. अब ताजा मामला दिल्ली के मीठापुर इलाके का है जहां पर एक साथ कई दुकानों को प्रशासन के दस्ते ने तोड़ा है.

इसे भी पढ़ें: Delhi LG Vs CM: केजरीवाल सरकार का अधिकारियों को निर्देश- LG से सीधे आदेश लेना बंद करें

मीठापुर में एमसीडी ने अतिक्रमण पर कार्रवाई की

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला लागातार जारी है. ताजा मामला दिल्ली के बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के मीठापुर इलाके से आई है. यहां स्थित एक मार्केट के कई दुकानों को एक साथ प्रशासन के दस्ते ने तोड़े दिया. यह कार्रवाई शुक्रवार को पुलिस बल के उपस्थिति में की गई.

पीड़ित लोगों ने बताया कि मीठापुर में यह मार्केट थी और यहां पर लोहे का काम था. इन दुकानों में कई लोग काम करते थे. इन दुकानों के टूटने से वे सभी लोग बेरोजगार हो गए हैं. वहीं लोगों ने यह भी बताया कि हमें अपने सामान को निकालने का भी मौका नहीं दिया गया और बुलडोजर चलाकर हमारी दुकानों को तोड़ दिया गया. उन्होंने बताया कि हमने यह जमीन खरीदी थी और यहां दुकानें बनाई थी. जब हमने यह दुकानें बना रहे थे तब एमसीडी वाले क्यों नहीं रुके. तब यह अवैध नहीं था और अब अवैध बताकर इसे तोड़ा गया है. इस कार्रवाई से हमारा काफी नुकसान हुआ है. हम लोग रोड पर आ गए हैं.

इसे भी पढ़ें: MCD Standing Committee Election: BJP ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, चुनाव अमान्य घोषित करने की मांग

बता दें, राजधानी दिल्ली में लगातार अतिक्रमण के खिलाफ करवाई का सिलसिला जारी है. बीते दिनों दिल्ली के महरौली इलाके में करीब 5 दिनों तक लगातार अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई हुई थी. जिसको लेकर दिल्ली में राजनीति भी खूब देखने को मिली थी. आम आदमी पार्टी और बीजेपी आमने सामने आई थी और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाते हुए एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराया था. हालांकि, बाद में उस कार्रवाई पर रोक लगा दी गई थी. उसके बाद ओखला विधानसभा क्षेत्र के जाकिर नगर इलाके में भी अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई हुई थी, जिसमें कई लोग बेघर हुए थे. अब ताजा मामला दिल्ली के मीठापुर इलाके का है जहां पर एक साथ कई दुकानों को प्रशासन के दस्ते ने तोड़ा है.

इसे भी पढ़ें: Delhi LG Vs CM: केजरीवाल सरकार का अधिकारियों को निर्देश- LG से सीधे आदेश लेना बंद करें

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.