नई दिल्ली: नगर निगम को 13 हजार करोड़ रुपए देने की मांग को लेकर भाजपा का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. इसी कड़ी में गुरुवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा उपवास रखा गया. यह उपवास सरिता विहार इलाके में भी रखा गया. जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं ने उपवास रखकर दिल्ली सरकार से नगर निगम को 13000 करोड़ देने की मांग की.
भाजपाइयों ने सरिता विहार में रखा उपवास
नगर निगम के बकाया फंड की मांग को लेकर धरनारत मेयर व पार्षदों की मांग को अनसुना होते देख भाजपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को सरिता विहार मंडल के एच ब्लॉक मार्केट में एक दिवसीय उपवास रखा. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष पवन पांडे ने की.
ध्यान भटकाने के लिए घोटाले का आरोप
प्रदेश स्वच्छता प्रमुख एस राहुल ने कहा कि केजरीवाल सरकार निगम का 13 हजार करोड़ रुपए बकाया राशि जारी करने के बजाए निगम में 2500 करोड़ रुपए के घोटाले के आरोप लगा रही है. और इसके लिए पूरे शहर में आरोपों के फर्जी पोस्टर बिना नाम के लगाएं गए हैं. आप पार्टी के द्वारा निंदनीय कृत्य है, इसका एकमात्र उद्देश्य लोगों का ध्यान भटकाना है. लेकिन भाजपा के कार्यकर्ता केजरीवाल सरकार के मंसूबे को पूरा नहीं होने देंगे और जनहित में इस फंड को जारी करा कर ही दम लेंगे.