नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जनसंपर्क से जन समर्थन अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर पत्रक बांट रहे हैं. इस कड़ी में तुगलकाबाद के इंदिरा कल्याण विहार में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता विक्रम बिधूड़ी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों से संपर्क कर उन्हें मोदी सरकार के सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के कार्यों के बारे में जानकारी दी. प्रदेश प्रवक्ता विक्रम बिधूड़ी ने कहा कि मोदी सरकार के कार्यकाल में बाहरी सुरक्षा व आंतरिक सुरक्षा दोनों में देश मजबूत हुआ है. आज भारत के खिलाफ कोई भी महाशक्ति आंख दिखाने की दुस्साहस नहीं कर सकती है.
विक्रम बिधूड़ी ने कहा कि हमने आज जनसंपर्क चलाया है और मोदी सरकार के 9 सालों की योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी है. वहीं लोगों को भी इस बात की जानकारी है. लोगों में मोदी जी को लेकर काफी उत्साह है. निश्चित रूप से 2024 में एक बार फिर मोदी जी प्रधानमंत्री बनेंगे.
पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश मंत्री एस राहुल ने कहा कि 2014 के पहले का भारत और अब 2023 के भारत में बहुत बदलाव आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को अमृत महोत्सव से अमृतकाल की और ले जा रहे हैं और 2047 में भारत को आजाद हुए सौ वर्ष पूरे हो जाएंगे. अमृतकाल के समय तक भारत की अदभुत व अकल्पनीय तस्वीर देखने को मिलेगी.
इसे भी पढ़ें: सांसद मनोज तिवारी ने मुस्लिम महिलाओं को बताया मोदी सरकार की योजनाओं के फायदे
राहुल गांधी के मणिपुर दौरे पर अनुराग ठाकुर ने साधा निशाना
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिल्ली में लोगों से जनसंपर्क अभियान के दौरान राहुल गांधी के मणिपुर दौरे को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विदेश में कार्यक्रम ‘भारत-विरोधी ताकतों’ द्वारा आयोजित किए जाते हैं, जो देश के खिलाफ षडयंत्र रचते हैं. उन्होंने कहा कि विदेशों में राहुल गांधी के कार्यक्रमों का आयोजन वे लोग करते हैं, जिन्हें उन तत्वों से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से धन और समर्थन मिलता है.
उन्होंने कहा है जो लोग भारत तोड़ने की बात करते हैं. भारत के टुकड़े-टुकड़े करने की बात करते हैं. वह लोग भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए और विदेशों में इनके मंच का भी संचालन वही लोग कर रहे हैं. भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुई एक महिला ने किस प्रकार से विदेश में भारत के खिलाफ विरोधी एजेंडा चलाया है.
इसे भी पढ़ें: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गिनाई मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियां