नई दिल्ली: राजधानी के श्रीनिवासपुरी इलाके (Srinivaspuri Area) में विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) के अवसर पर BJP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री श्याम जाजू (Shri Shyam Jaju, National Vice President of BJP), स्थानीय निगम पार्षद राजपाल सिंह ने अपने सहयोगी कार्यकर्ताओं के साथ लोगो को 1100 पेड़ लगाने के लक्ष्य दिया. साथ ही इसकी प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- दिल्ली अनलॉक : सात जून से चलेगी मेट्रो, मॉल-बाजार और ऑफिस खुलेंगे
श्रीनिवासपुरी इलाके (Srinivaspuri Area) के MCD पार्क में आज श्याम जाजू ने स्थानीय पार्षद के साथ मिलकर सैकड़ों पेड़ लगाएं हैं. उन्होंने कहा इस कोरोना संक्रमण ने हमें अपने पर्यावरण, हेल्थ, एक्साइज और आरोग्य इन सभी विषयों का नये सिरे से समझने और उनके महत्व को भली भांति याद दिलाया है. इस महामारी में जिस तरह चारों ओर ऑक्सीजन के लिए मारामारी हुई. उससे निजात दिलाने में ये पेड़ ही हमारे काम आते हैं. अब हमें अब अपने आसपास के खाली जगहों पर खुद के लिए पेड़ लगाने होंगे ताकि प्रकृति स्वस्थ रहेगी तो हम लोग भी स्वस्थ रहेंगे.
इस कार्यक्रम के अंत में स्थानीय निगम पार्षद राजपाल सिंह ने लोगों से अपील की है कि लोग अपने आसपास के खाली पड़े जगह पर पेड़ पौधे अवश्य लगाएं ताकि आने वाले समय में हम अपनी पीढ़ी को हरी-भरी प्रकृति और प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन दे सकें.