नई दिल्ली: दिल्ली भाजपा के द्वारा चलाया जा रहा झुग्गी सम्मान यात्रा सोमवार को तुगलकाबाद पहुंची. यह यात्रा तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में घूमी. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता का जोरदार स्वागत किया. इस यात्रा की शुरुआत हरिकेश नगर से की गई थी.
दक्षिणी दिल्ली के सांसद रमेश बिधूड़ी की मौजूदगी में तुगलकाबाद विधान सभा की झुग्गी सम्मान यात्रा को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता व भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री दिलीप सैकिया ने रवाना किया. इसके संयोजक प्रदेश प्रवक्ता विक्रम बिधूड़ी रहे. इस दौरान भाजपा नेताओं ने झुग्गी की समस्याओं को लेकर जमकर केजरीवाल सरकार पर हमला बोला. इस दौरान भाजपा के कई नेता सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद रहे.