नई दिल्ली: दिल्ली की 1731 अनाधिकृत कॉलोनियों को केंद्र सरकार ने जबसे पास किया है, तब से बीजेपी नेता इसको लेकर लगातार प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. लोगों को सरकार की उपलब्धियां गिनाई जा रही हैं. 'मोदी है तो मुमकिन है' स्लोगन के साथ बड़े स्तर पर प्रचार किया जा रहा है. दक्षिणी दिल्ली जिला बीजेपी देवली इलाके में गाड़ी से प्रचार कर रही है.
बता दें दिल्ली की 1731 अनाधिकृत कॉलोनियों को पास करने का बिल लोकसभा से पास हो गया है. इसी मुद्दे को बीजेपी आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में भुनाने की पुरजोर कोशिश करती हुई नजर आ रही है.
लोगों को दी जा रही है जानकारी
दक्षिणी जिला बीजेपी के नेता गंभीर सिंह राजौरा ने बताया-
गाड़ी के माध्यम से लाभार्थी लोगों तक ये बात पहुंचाई जा रही है कि आपकी कॉलोनियों को पास कर दिया गया है. उन्हें बताया जा रहा है कि आपको पक्की रजिस्ट्री मिलेगी और आपकी कॉलोनी में हर तरह का विकास कार्य किया जाएगा.