नई दिल्ली : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त करने पर पार्टी भाजपा पर हमलावर है. कांग्रेस का कहना है कि यह विपक्ष को दबाने की कोशिश है. वहीं, भाजपा का कहना है कि राहुल गांधी ने सिर्फ मोदी का ही नहीं, बल्कि पूरे ओबीसी समाज का अपमान किया है. इसी कड़ी में दिल्ली के सरिता विहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में भाजपा कार्यकर्ता जन जागरण चलाते नजर आए. भाजपा ने कहा कि राहुल गांधी ने पूरे ओबीसी समाज का अपमान किया है. इसीलिए उन्हें अदालत द्वारा सजा सुनाई गई है. साथ ही नियम के तहत उनकी सांसद सदस्यता समाप्त हुई है.
भाजपा नेता एस राहुल ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री और मोदी समाज को जो अपशब्द कहा है उसके फलस्वरूप कोर्ट ने उनको दो साल की सजा दी है. साथ ही उनकी लोकसभा सदस्यता की समाप्ति का हम सब स्वागत करते हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी, एक ओर देश में भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे थे, वहीं दूसरी तरफ समाज विरोधी बयान दे रहे थे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी हमेशा जाति, समाज व संवैधानिक संस्थाओं का अपमान करते रहे हैं, जिसे सभी कांग्रेस के लोग समर्थन करते हैं. यह कांग्रेस का मूल चरित्र हो गया है. इस मौके पर भाजपा के कई नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें : Uttarakhand: कैंची धाम के कंबल से 'खलनायक' को मिली 'शक्ति', वीडियो किया साझा
भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री व सांसद संगम लाल गुप्ता ने बयान जारी कर कहा है कि राहुल गांधी ने विश्व के सबसे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही मोदी समाज के प्रति दिया गया उनका अमर्यादित बयान अक्षम्य है. फ्रीडम ऑफ स्पीच के नाम पर समाज को अपमानित करना व लोगों में नफरत फैलाने वालों को लोकतंत्र के मंदिर में कोई स्थान नहीं है. वहीं सांसद व समाज के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष रामदास तड़स ने कहा कि राहुल गांधी ने 14 करोड़ आबादी वाले समाज का अपमान किया है. सारे कांग्रेसी राहुल के बयान को जायज बता रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Female Beautician Beaten Case : घर पर वैक्स करने गई महिला ब्यूटीशियन को मां बेटी ने पीटा, वीडियो वायरल