नई दिल्ली/नोएडा: भारतीय कुर्मी महासभा ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को लेकर कार्यक्रम आयोजित किया. इसमें दादरी विधायक तेजपाल नागर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की.
विधायक ने सरदार वल्लभभाई पटेल के भारत को जोड़ने में उनके योगदान को बताया. कहा कि पटेल की जयंती को देश में राष्ट्रीय एकता दिवस (National Unity Day) के तौर पर मनाया जाता है.
इस मौके पर भारतीय कुर्मी महासभा संगठन के प्रतिनिधि मंडल ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट के किसी एक गोलचक्कर या चौराहे का नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर रखने के लिए दादरी विधायक तेजपाल नागर को ज्ञापन सौंपा. विधायक ने जल्द मुख्यमंत्री एवं ग्रेटर नोएडा ऑथोरिटी के सीईओ को इस बारे में लेटर लिखकर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित करने का आश्वाशन दिया. उन्होंने संगठन की इस मांग को जायज एवं बहुत जरुरी बताया है.
ये भी पढ़ें: नोएडा में गार्डेनिया ग्लोरी के बायर्स ने किया प्राधिकरण और बिल्डर के खिलाफ जमकर प्रदर्शन
विशिष्ट अतिथि नेफोवा के अध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने कैसे किसानों, गरीबों, जरुरतमंदों की मदद करने का काम किया एवं उनको सरदार एवं लौह पुरुष के नाम से जाना गया. उन्होंने कहा कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सभी चौराहों के नाम देश के शहीदों और महापुरुषों के नाम पर रखे जाने चाहिए, जिसका हम पूर्ण रूप से समर्थन करते हैं.
भारतीय कुर्मी महासभा गौतमबुद्ध नगर के जिलाध्यक्ष गौरव पटेल ने इस दौरान सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन एवं उनके भारत देश को महान देश बनाने में उनके योगदान के बारे में विस्त्रत रूप से अपने विचार रखे. कर्यक्रम में एडिशनल कमिश्नर जीएसटी जयप्रकाश नारायण पटेल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचारो एवं अखंडता के बारे में विश्तृत चर्चा की.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप