नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली स्थित नेहरू प्लेस मार्केट को दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) द्वारा सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है. यह प्रोजेक्ट 2019 में शुरू किया गया था. जानकारी के अनुसार, सौंदर्यीकरण का काम लगभग 90% पूरा कर लिया गया है. बाकी बचे कार्य को भी अगले कुछ समय में पूरा कर लिया जाएगा. सौंदर्यीकरण का कार्य होने के बाद मार्केट साफ सुथरा और खूबसूरत दिखाई पड़ रहा है.
नेहरू प्लेस मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि मार्केट का सौंदर्यीकरण करने के लिए 2019 में योजना शुरू की गई थी. जिसके तहत 18 महीने में मार्केट का सौंदर्यीकरण होना था. इस पर 200 करोड़ के रुपए की लागत आनी थी, लेकिन पहले कोविड-19 के वजह से काम में देरी हुई. उसके बाद DDA के अधिकारियों की वजह से देरी हुई. उसके बाद अब यहां पर 90% काम पूरा हुआ है. 10% काम बचा है वो भी जल्द कर लिया जाएगा.
एसोसिएशन अध्यक्ष का ये आरोप: महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि डीडीए जिस तरीके से यहां पर काम किया है उसकी क्वालिटी अच्छा नहीं है. मार्केट के फर्श पर ग्रेनाइट पत्थर लगाए गए हैं, वह टूटने भी लगा है. वहीं, जितने टॉयलेट का निर्माण होना चाहिए उतने टॉयलेट का निर्माण नहीं हुआ है. लाइट लगी है लेकिन वो जलती नहीं है. सीसीटीवी लगना बाकी है. सभी बिल्डिंग को एक कलर में रंगना था वो अभी काम पूरा नहीं हुआ है. ऐसे कई काम अभी बाकी है.
सौंदर्यीकरण पर लोगों ने क्या कहा?: मार्केट में आए लोगों ने बताया कि सरकार ने अच्छा काम किया है. मार्केट अब काफी अच्छी हो गई है. साफ-सुथरी है लेकिन सिर्फ सरकार पर हर बात को छोड़ देना अच्छा नहीं है. लोगों को भी ध्यान देना होगा. लोग जगह-जगह गंदगी फैलाते हैं, उसको रोकना चाहिए. लोगों को भी मार्केट के प्रति जागरूक होकर जिस तरीके से सरकार ने मार्केट को अच्छा बनाने के लिए सौंदर्यीकरण कराया है. उसी तरीके से लोगों को भी मार्केट को साफ सुथरा रखना चाहिए और अपने देश के प्रति अपने कर्तव्य को निभाना चाहिए.
एशिया का सबसे बड़ा आईटी मार्केट: नेहरू प्लेस मार्केट को एशिया का सबसे बड़ा और सबसे सस्ता आईटी मार्केट माना जाता है. यहां पर हजारों की संख्या में दुकानें और ऑफिस है. यहां पर प्रतिदिन लाखों की संख्या में लोग खरीदारी करने आते हैं. लाखों करोड़ों का प्रतिदिन यहां पर व्यापार होता है. नेहरू प्लेस मार्केट की स्थापना 1972 में देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के द्वारा कराया गया था. अब इस मार्केट को 50 वर्ष पूरे हो गए हैं.
ये भी पढ़ें: गांधीनगर मार्केट के पुनर्विकास की तैयारियां शुरू, CM केजरीवाल ने की समीक्षा बैठक