नई दिल्लीः बदरपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर-95 (एस) में लोगों को कोरोना के साथ डेंगू, मलेरिया के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है. वार्ड के निगम पार्षद तरवन कुमार का कहना है कि कोरोना काल में उनकी ओर से वार्ड के लोगों की हर समस्या को दूर करने का प्रयास किया गया है. उन्होंने कहा कि जागरूकता अभियान के साथ गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए राशन और खाने की व्यवस्था की गई है.
'सफाई कर्मचारियों का अभाव'
निगम पार्षद तरवन कुमार ने बताया कि बारिश में हर क्षेत्र में नाली-सीवर की साफ-सफाई कराई जा रही है. कर्मचारियों के आभाव के बावजूद गौतमपुर, बीआईडब्ल्यू कैंप, इंद्रा कल्याण केंद्र, डीडीए फ्लैट, गौतमपुरी एलआईजी फ्लैट, बदरपुर गांव, ताजपुर पहाड़ी, मोहन बाबा नगर, बुद्ध विहार, बदरपुर एक्सटेंशन के क्षेत्रों में निरंतर साफ-सफाई कराई जा रही है.
'एमसीडी से मिल रहा है पूरा सपोर्ट'
तरवन कुमार ने बतया कि एमसीडी से पूरा सपोर्ट मिल रहा है. लोगों की मदद में कोई परेशानी नहीं आ रही है. दिल्ली सरकार ने भी कोरोना काल में हर जरूरतमदों की मदद की है. उन्होंने कहा कि लोग इस समय सावधानी बरतें, मास्क पहनें और सामाजिक दूरी का ख्याल रखें. बार-बार हाथ धोएं और इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए योग-व्यायाम जरूर करें.