नई दिल्ली: पिछले दिनों दिल्ली में CAA के विरोध प्रदर्शन के दौरान जामिया के छात्रों पर दिल्ली पुलिस ने लाठी चार्ज की थी. जिसके विरोध में आज हमदर्द एलुमिनी एसोसिएशन द्वारा जामिया के गेट नंबर 7 पर एक स्ट्रीट प्ले का आयोजन किया. इस स्ट्रीट प्ले का नाम 'जामिया वाला बाग' रखा गया.
जिस तरह जल्लियां वाला बाग़ मे अंग्रेजों ने निहत्ते लोगो को हिंसा का निशाना बनाया था. उसी प्रकार दिल्ली पुलिस द्वारा जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों को बेरहमी से पीटा गया उनकी परेड कराई गई और उन्हे लाइब्रेरी में घुस कर मारा गया. इसी लिए इस कार्य्रकम का नाम जामिया वाला बाग रखा गया था.
स्ट्रीट प्ले के जरिए जताया विरोध
स्ट्रीट प्ले दोपहर 2 बजे शुरू हुआ. जिसमें बड़ी संख्या में जामिया हमदर्द के पूर्व छात्रों के अलावा जामिया और अन्य विश्विद्यालय के छात्रों ने भाग लिया. नुक्कड़ नाटक और अन्य तरीकों से दिल्ली पुलिस की बर्बरता को दिखाने की कोशिश की गई. छात्रों ने सर और हाथों पर पट्टियां बांध कर खुद को घायल दिखाया.