नई दिल्ली: दिल्ली के प्रसिद्ध तुग़लकाबाद किले को अतिक्रमण से मुक्त कराने को लेकर भारतीय पुरातत्व विभाग हरकत में नजर आ रहा है. इसको लेकर तुगलकाबाद किला परिधि के अंतर्गत अतिक्रमण करने वाले लोगों के घरों पर नोटिस लगाया गया है. उनसे अगले 15 दिनों में जगह खाली करने को कहा गया है अन्यथा कानूनी कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण को मुक्त किया जाएगा.
पुरातत्व विभाग के द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि इस नोटिस के जारी होने के यानी 11 जनवरी से अगले 15 दिनों में जो लोग किले की भूमि पर अवैध अतिक्रमण किए हैं या अपना मकान बनाए हैं वह लोग भूमि को अपने खर्चे पर खाली कर दें, नहीं तो उसके बाद कानूनी तौर पर अतिक्रमण को हटाया जाएगा, साथ ही अन्य कानूनी कार्रवाई की जाएगी. वहीं इसको लेकर प्रशासन के द्वारा पुलिस फोर्स के साथ तुगलकाबाद किला क्षेत्र के पास फ्लैग मार्च भी किया गया है और पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. हालांकि यह देखने वाली बात होगी कि भारतीय पुरातत्व विभाग तुगलकाबाद किले से अतिक्रमण को हटा पाता है या नहीं.
बता दें कि दिल्ली के तुगलकाबाद किले को अतिक्रमण मुक्त कराने को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में मामला चल रहा है. इसी मामले की सुनवाई के दौरान बीते नवंबर महीने में अदालत ने 6 हफ्ते के अंदर तुगलकाबाद किले को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश पुरातत्व विभाग को दिया गया था, साथ ही दिल्ली विकास प्राधिकरण, दिल्ली नगर निगम और दिल्ली पुलिस को भारतीय पुरातत्व विभाग को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए सहयोग करने को कहा गया था. इस मामले में अगली सुनवाई 16 जनवरी को कोर्ट में होनी है. अब उससे पहले पुरातत्व विभाग के द्वारा अतिक्रमण हटाने को लेकर नोटिस जारी किया गया है.
वहीं अतिक्रमण हटाने के नोटिस के बाद आसपास लोगों में अफरा-तफरी मची हुई नजर आ रही है और वहां रहने वाले लोगों में बेचैनी नजर आ रही है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान से आए हिंदू शरणार्थियों का छलका दर्द, कहा- सरकार हमें रहने की जगह नहीं दे सकती तो भेज दे पाकिस्तान