नई दिल्ली: कालकाजी से आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुरी इलाके में धूम कर लोगों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को मास्क लगाने और सामाजिक दूरी का पालन करने की अपील की. साथ ही उन्होंने इस दौरान कहा कि सरकार अपने स्तर पर कई कदम उठा रही है लेकिन लोगों को ही मास्क लगाना है और लोगों को मास्क लगाने के लिए हम उनको जागरूक कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हम अपने कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में लगातार लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करेंगे और उनसे मास्क पहने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील करेंगे.
कोरोना के आंकड़े बढ़ने के बाद रोकथाम के लिए कई कदम उठाए
बता दें राजधानी दिल्ली में बीते कुछ दिनों से लगातार तेजी से कोरोना के मामले सामने आए हैं. कोरोना की वजह से मौत का भी आंकड़ा बढ़ा है. जिसके बाद सरकार और प्रशासन ने हरकत में आते हुए कोरोना के रोकथाम के लिए कई कदम उठाए हैं. अब इस कड़ी में कालकाजी से आम आदमी पार्टी की विधायक आतिशी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुरी इलाके में मास्क वितरित कर लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाने की के लिए लोगों को जागरूक किया.