नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने का अभी भी छात्रों के पास मौका है. दरअसल विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा शैक्षणिक सत्र 2019-20 में रिक्त सीटों को भरने के लिए ऑनलाइन स्पॉट रेजिस्ट्रेशन चलाया जा रहा है. जिसके तहत इच्छुक छात्र 16 और 17 अगस्त तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
वहीं इन छात्रों को एडमिशन मेरिट लिस्ट के आधार पर मिलेगा. जो 19 या 20 अगस्त को जारी की जा सकती है.
करीब 31 कोर्स में सीट खाली
विश्वविद्यालय के चीफ एडमिशन कोऑर्डिनेटर और प्रोफेसर एन.यू खान ने ईटीवी भारत को बताया कि करीब 31 कोर्स है. जिनमें अभी सीट रिक्त है. उन्होंने कहा कि ऐसे में जो छात्र एंट्रेंस एग्जाम में बैठे थे, वह 16 और 17 अगस्त को ऑनलाइन स्पॉट रेजिस्ट्रेशन में भाग लेकर एडमिशन ले सकते हैं. बता दें कि ऑनलाइन स्पॉट रजिस्ट्रेशन में सभी श्रेणी के छात्र हिस्सा ले सकते हैं.
प्रोफेसर एन. यू खान ने बताया कि कुछ ऐसे छात्र भी हैं. जो एडमिशन के दौरान वक्त पर नहीं आ पाए क्योंकि कई प्रदेशों में प्राकृतिक आपदा आई हुई थी. इसके अलावा जम्मू - कश्मीर की मौजूदा स्थिति नहीं ठीक होने के चलते लिस्ट में नाम आने पर भी वह एडमिशन नहीं ले सके. साथ ही कई ऐसे छात्र भी हैं, जिनका कई कोर्स में नाम आने के बाद भी उन्होंने किसी एक कोर्स में एडमिशन ले लिया, जिसके चलते अन्य कोर्स में सीट खाली रह गई थी.
16-17 अगस्त को रजिस्ट्रेशन की प्रकिया
उन्होंने बताया कि बीबीए, बीकॉम, बीए इकोनॉमिक्स ऑनर्स, बीए ऑनर्स पॉलिटिकल साइंस, बीए इंग्लिश, बीए हिस्ट्री, बीएससी, बीएड नर्सरी एजुकेशन, बीएससी एयरोनॉटिक्स, बैचलर आफ होटल मैनेजमेंट, बीएससी (केमिस्ट्री / फिजिक्स ) सोशियोलॉजी, सायकोलॉजी, बीटेक, बीआर्क मास्टर, एमए इंग्लिश, एमए हिस्ट्री, एमए इकोनॉमिक्स, एमएससी मैथ्स विद कंप्यूटर साइंस, एमए पॉलिटिकल साइंस सहित कुल 31 कोर्स है. जिनमें अभी भी सीटें खाली है. इन सभी कोर्स में इच्छुक छात्र 16 और 17 अगस्त को ऑनलाइन स्पॉट रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
वेबसाइट पर निकलेगी लिस्ट
प्रोफेसर एन.यू खान ने बताया कि छात्रों को एडमिशन मेरिट लिस्ट के आधार पर मिलेगा. उन्होंने कहा कि छात्रों की मेरिट लिस्ट की सूची 19 या 20 अगस्त को जारी हो सकती है. आवेदन कर्ता छात्र मेरिट लिस्ट विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकेंगे.