नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति-सिंचाई विभाग के जरिए भू-माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई की गई है. जहां वर्षों से विभाग के अतिक्रमित भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है.
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार के जलशक्ति-सिंचाई विभाग की 6 एकड़ भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया है. बता दें दिल्ली के मदनपुर खादर इलाके में यूपी सरकार की बहुत भूमि पड़ी है, जिस पर अतिक्रमण हो रखा है.
ये भी पढ़ें:-मदनपुर खादर की जेजे कॉलोनी फेस 3 में सड़क की हालत जर्जर, लोग परेशान
उसी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 6 एकड़ भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है. जिसकी जानकारी डॉ. महेंद्र सिंह मंत्री जल शक्ति सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश सरकार ने ट्वीट कर दी है.