नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ जंग में हर कोई अपनी सहभागिता निभा रहा है. कुछ ऐसा ही दिल्ली की सफदरजंग एन्क्लेव इलाके के हुमायूंपुर से कांग्रेस नेता व मालवीय नगर विधानसभा से बीते चुनाव में कांग्रेस की प्रत्याशी रह चुकी नीतू वर्मा कर रही है. नीतू वर्मा सैनिटाइजेशन का काम करवा रही है. उन्होंने ईटीवी भारत की टीम को कहा था कि यहां पर एमसीडी शासित बीजेपी और दिल्ली सरकार में शासित 'आप' के कोई भी नुमाइंदे नहीं आ रहे हैं.
'दोबारा नहीं आई कांग्रेसी नेता'
अब इस पर आम आदमी पार्टी के नेताओं का कहना है कि वह एक दिन आकर यहां से चली गई. जबकि यहां स्थानीय विधायक के नेतृत्व में लगातार आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता क्षेत्र में सैनिटाइजेशन के साथ-साथ अन्य राहत कार्य को लगातार चला रहे हैं. नेताओं का कहना हैं कि नीतू वर्मा सिर्फ एक दिन के लिए ही आई और उसके बाद दोबारा नहीं आई.
'नेता कर रही लगातार मदद'
इसी दौरान 'आप' नेता व दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्रालय में सदस्य स्वराज चौहान ने ईटीवी भारत को बताया कि हम लोग सफदरजंग एन्क्लेव सहित मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के अन्य इलाकों में विधायक सोमनाथ भारती के नेतृत्व में लगातार सैनिटाइजेशन के साथ ही अन्य राहत कार्य लगातार चला रहे हैं. जबकि जो कांग्रेस नेता हैं, वह एक दिन के लिए यहां पर आई थी. अगर उन्होंने यहां पर लगातार सैनिटाइजेशन का काम किया है तो क्षेत्र के लोग बताएंगे.
वहीं स्वराज चौहान के साथ मौजूद लोगों ने बताया कि यहां पर लगातार विधायक के द्वारा सैनिटाइजेशन का कार्य करवाया गया है. इसके अलावा लोगों ने बताया कि यहां पर लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों के लिए राशन की भी व्यवस्था की गई और साथ ही हर छोटी-बड़ी गलियों में सैनिटाइजेशन का कार्य कराया गया है.
'दोनों पार्टी नहीं रहती मौजूद'
आपको बता दें कि सफदरजंग एन्क्लेव मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है और यहां पर मौजूदा विधायक आम आदमी पार्टी के सोमनाथ भारती हैं. वहीं यहीं से बीते विधानसभा चुनाव लड़ चुकी कांग्रेस नेता नीतू वर्मा ने आम आदमी पार्टी और बीजेपी पर आरोप लगाया था कि दोनों पार्टियां क्षेत्र की जनता के लिए मौजूद नहीं रह रही हैं. इसी पर अब 'आप' नेताओं का कहना है कि वह लोग हमेशा जनता के बीच मौजूद हैं और आगे भी रहेंगे.