नई दिल्ली: राजधानी में आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद पर युवक को पीटे जाने का आरोप में बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के हरिनगर वार्ड में लोगों ने प्रदर्शन किया. साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद और आरोपी निखिल चपराना के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की. दरअसल आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद पर एक युवक को जबरन बंधक बनाने, मारपीट करने और अपहरण करने का लगा आरोप लगा है.
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पूर्वांचल के युवक धीरज ठाकुर ने हरिनगर वार्ड में बीमार पड़ी गाय को लेकर निगम पार्षद को सूचना दी. इसके बाद उसने फेसबुक पर इस घटना को लेकर लाइव किया. आरोप है कि इसी बात को लेकर निगम पार्षद ने पीड़ित युवक धीरज ठाकुर के साथ मारपीट की. इसी मामले में निगम पार्षद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग करते हुए लोगों ने प्रदर्शन कर चौक पर सड़क जाम कर दिया और पुलिस से मामले में कार्रवाई की मांग की.
यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: शादी समारोह से गन पॉइंट पर उठाकर युवक के साथ मारपीट, जानलेवा हमला
वही पीड़ित धीरज ठाकुर ने बताया कि उसने एक बीमार गाय के संबंध में निगम पार्षद को सूचना दी थी. इसे लेकर पीड़ित ने फेसबुक लाइव भी किया था. इसके बाद निगम पार्षद का एक स्टाफ आया और पार्षद के ऑफिस ले गया. वहां उसे निगम पार्षद निखिल चपराना ने अपने लोगों के साथ मिलकर बुरी तरह मारा पीटा और मुझे धमकी दी की इस बारे में किसी को कुछ पता न चले. पुलिस ने बदरपुर के हरिनगर वार्ड से आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद निखिल चपराना सहित 4 लोगों के खिलाफ जैतपुर थाने में आईपीसी की धारा 323/342 /365 और 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
यह भी पढ़ें-गाजियाबाद: झगड़े में बीच-बचाव करना जिम ट्रेनर को पड़ा भारी, मारपीट में मौत