नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के मदनगीर वार्ड 79(S) से निगम पार्षद दिनेश कुमार ने बीजेपी पर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि भारतीय जनता पार्टी उनके इलाके में काम नहीं करवा रही है और मदनगीर की जनता गंदगी में जीने को मजबूर हैं.
BJP शासित निगम पर जातिगत भेदभाव का आरोप
निगम पार्षद ने एमसीडी पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्थानीय विधायक ने जो नाले की सफाई के लिए फंड जारी किया था. एमसीडी ने उसका इस्तेमाल नहीं किया. उन्होंने कहा कि उपमहापौर सुभाष भड़ाना ने इलाके में अपने दौरे के दौरान माना कि मदनगीर वार्ड में काफी गंदगी है. जिससे बीमारियां फैल रही हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि हमारा वार्ड SC वार्ड होने के चलते यहां पर बीजेपी शासित एमसीडी मदनगीर में काम नहीं कर रही है.
निगम पार्षद दिनेश कुमार ने कहा कि भाजपा की मानसिकता है कि जहां भी SC लोग रहते हैं. वहां पर गंदगी ही रहे और वे लोग परेशान रहें. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जो सपना देखा था बीजेपी के छोटे नेता उन सपनों का पलीता लगा रहे हैं और साफ सफाई नहीं करवा रहे हैं.