ETV Bharat / state

मोहन गार्डन में AAP के प्रत्याशी की जीत, ढोल-नगाड़े के साथ झूमे समर्थक - Aam Aadmi Partys victory in Swaroop Nagar ward

दिल्ली नगर निगम चुनाव में आप की बढ़त बढ़ती जा रही है. इससे कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है. समर्थक बैंड बाजे के साथ जीत का जश्न मना रहे हैं.

D
D
author img

By

Published : Dec 7, 2022, 1:42 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव के बाद सभी पार्टियों और प्रत्याशियों को जिस दिन का इंतजार था वह दिन आ गया है. वोटों की गिनती में आम आदमी पार्टी लगातार बढ़त बनाती दिख रही है, जिससे ऐसा लग रहा है कि एमसीडी में आप की झाड़ू बीजेपी का सफाया करने में कामयाब हो जाएगी.


इस बीच दिल्ली के तमाम काउंटिंग सेंटरों पर वोटों की गिनती जारी है. बुधवार सुबह से द्वारका सेक्टर 17 के काउंसलिंग सेंटर पर पुलिस की तैनाती थी. बैरिकेड लगाकर रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया था और वहां पर दिल्ली पुलिस के जवान को तैनात कर दिया गया था. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया काउंटिंग सेंटर से रिजल्ट आने शुरू हो गए और उसके बाद इस काउंटिंग सेंटर के बाहर की तस्वीर बदलती नजर आने लगी.

आप देख सकते हैं कि किस तरह ढोल नगाड़े बज रहे हैं. लोग उस पर थिरक रहे हैं, क्योंकि यहां पर जीत का सिलसिला शुरू हो चुका है. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र कौशिक ने मोहन गार्डन वार्ड नंबर 113 से जीत दर्ज की है. उनके समर्थक काउंटिंग सेंटर के बाहर इकट्ठा हुए हैं, झूम रहे हैं. नाच रहे हैं और ढोल बजाकर खुशियां मना रहे हैं.

जीतने के बाद आप प्रत्याशी सुरेंद्र कौशिक ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि यह जीत उनके साथ-साथ उनके विधायक और उनकी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की है. जो वादे केजरीवाल ने दिल्ली में कूड़े को हटाने को लेकर किया था, वह पूरा जरूर करेंगे और अपने इलाके को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाने की कोशिश करेंगे.

मोहन गार्डन में AAP के प्रत्याशी की जीत, ढोल-नगाड़े के साथ समर्थकों ने जाहिर की खुशी

संगम विहार विधानसभा क्षेत्र के तीनों वार्ड वार्डो में AAP की जीत

दिल्ली के संगम विहार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तीनों वार्ड पर आम आदमी पार्टी चुनाव जीतने में कामयाब रही है. संगम विहार विधानसभा क्षेत्र के तुगलकाबाद वार्ड से आम आदमी पार्टी के भागवीर चुनाव जीते हैं. वार्ड नंबर 1069 संगम विहार बी से काजल सिंह ने चुनाव जीता है.

वहीं, वार्ड नंबर 168 संगम विहार सी से पंकज गुप्ता ने चुनाव जीता है. इन वार्डों की मतों की मतगणना जीबी पंत पॉलिटेक्निक ओखला फेस 3 में हुई. सभी जीते हुए प्रत्याशियों ने अपने जीत का श्रेय केजरीवाल सरकार के कार्यों और जनता को दिया है.

ये भी पढ़ें: चर्चित ट्रांसजेंडर प्रत्याशी बॉबी किन्नर को मिली जीत, AAP ने सुल्तानपुरी ए वार्ड से बनाया था उम्मीदवार

स्वरूप नगर वार्ड में आम आदमी पार्टी की जीत

एमसीडी चुनाव में वार्ड नंबर 19 स्वरूप नगर में आम आदमी पार्टी के जोगिंदर राणा को जीत हासिल हुई है. शुरुआती दौर से ही जोगिंदर राणा ने बढ़त बनाई हुई थी और आखिरी नतीजों में जोगेंद्र राणा की जीत की घोषणा हुई, जिसके बाद वार्ड नंबर 19 की आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिली. राणा अपना जीत का सर्टिफिकेट लेकर बाहर निकले, जहां उन्होंने बताया कि यह जीत उनकी नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं और पार्टी की जीत है. वह इलाके में अब उन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए काम करेंगे, जिसे इनके वार्ड की जनता पिछले कई सालों से झेल रही थी.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम चुनाव के बाद सभी पार्टियों और प्रत्याशियों को जिस दिन का इंतजार था वह दिन आ गया है. वोटों की गिनती में आम आदमी पार्टी लगातार बढ़त बनाती दिख रही है, जिससे ऐसा लग रहा है कि एमसीडी में आप की झाड़ू बीजेपी का सफाया करने में कामयाब हो जाएगी.


इस बीच दिल्ली के तमाम काउंटिंग सेंटरों पर वोटों की गिनती जारी है. बुधवार सुबह से द्वारका सेक्टर 17 के काउंसलिंग सेंटर पर पुलिस की तैनाती थी. बैरिकेड लगाकर रास्ते को ब्लॉक कर दिया गया था और वहां पर दिल्ली पुलिस के जवान को तैनात कर दिया गया था. जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया काउंटिंग सेंटर से रिजल्ट आने शुरू हो गए और उसके बाद इस काउंटिंग सेंटर के बाहर की तस्वीर बदलती नजर आने लगी.

आप देख सकते हैं कि किस तरह ढोल नगाड़े बज रहे हैं. लोग उस पर थिरक रहे हैं, क्योंकि यहां पर जीत का सिलसिला शुरू हो चुका है. आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र कौशिक ने मोहन गार्डन वार्ड नंबर 113 से जीत दर्ज की है. उनके समर्थक काउंटिंग सेंटर के बाहर इकट्ठा हुए हैं, झूम रहे हैं. नाच रहे हैं और ढोल बजाकर खुशियां मना रहे हैं.

जीतने के बाद आप प्रत्याशी सुरेंद्र कौशिक ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि यह जीत उनके साथ-साथ उनके विधायक और उनकी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की है. जो वादे केजरीवाल ने दिल्ली में कूड़े को हटाने को लेकर किया था, वह पूरा जरूर करेंगे और अपने इलाके को साफ सुथरा और स्वच्छ बनाने की कोशिश करेंगे.

मोहन गार्डन में AAP के प्रत्याशी की जीत, ढोल-नगाड़े के साथ समर्थकों ने जाहिर की खुशी

संगम विहार विधानसभा क्षेत्र के तीनों वार्ड वार्डो में AAP की जीत

दिल्ली के संगम विहार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले तीनों वार्ड पर आम आदमी पार्टी चुनाव जीतने में कामयाब रही है. संगम विहार विधानसभा क्षेत्र के तुगलकाबाद वार्ड से आम आदमी पार्टी के भागवीर चुनाव जीते हैं. वार्ड नंबर 1069 संगम विहार बी से काजल सिंह ने चुनाव जीता है.

वहीं, वार्ड नंबर 168 संगम विहार सी से पंकज गुप्ता ने चुनाव जीता है. इन वार्डों की मतों की मतगणना जीबी पंत पॉलिटेक्निक ओखला फेस 3 में हुई. सभी जीते हुए प्रत्याशियों ने अपने जीत का श्रेय केजरीवाल सरकार के कार्यों और जनता को दिया है.

ये भी पढ़ें: चर्चित ट्रांसजेंडर प्रत्याशी बॉबी किन्नर को मिली जीत, AAP ने सुल्तानपुरी ए वार्ड से बनाया था उम्मीदवार

स्वरूप नगर वार्ड में आम आदमी पार्टी की जीत

एमसीडी चुनाव में वार्ड नंबर 19 स्वरूप नगर में आम आदमी पार्टी के जोगिंदर राणा को जीत हासिल हुई है. शुरुआती दौर से ही जोगिंदर राणा ने बढ़त बनाई हुई थी और आखिरी नतीजों में जोगेंद्र राणा की जीत की घोषणा हुई, जिसके बाद वार्ड नंबर 19 की आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर देखने को मिली. राणा अपना जीत का सर्टिफिकेट लेकर बाहर निकले, जहां उन्होंने बताया कि यह जीत उनकी नहीं बल्कि कार्यकर्ताओं और पार्टी की जीत है. वह इलाके में अब उन सभी समस्याओं को दूर करने के लिए काम करेंगे, जिसे इनके वार्ड की जनता पिछले कई सालों से झेल रही थी.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.