नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: बादलपुर थाना क्षेत्र के दुजाना गांव में बहुत दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां पर एक 2 साल की मासूम बच्ची अपने जन्मदिन के दिन ही पानी के टॉप में डूब गई, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना उस समय हुई है जब मासूम बच्ची घर में खेल रही थी और परिवार के लोग अन्य काम में लगे हुए थे. जानकारी के अनुसार घर में कपड़े धोने के लिए पर पानी का टप भरा हुआ था, जिसमें बच्ची गिर गई और वह डूब गई. आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा: दरअसल, बादलपुर थाना क्षेत्र के दुजाना गांव के रहने वाले चंद्रपाल के तीन बच्चे हैं, जिनमें सबसे छोटी 2 साल की बेटी साक्षी और उससे बड़े दो बेटे हैं. शनिवार के दिन 11 मार्च को साक्षी घर पर खेल रही थी. उसके अगले दिन साक्षी का जन्मदिन भी था, जिसको मनाने के लिए पूरे घर में उत्साह था. पिता दुकान पर केक का ऑर्डर देने गए थे. मिली जानकारी के अनुसार घर के सभी लोग अपने काम में जुट गए और बच्ची के साथ 4 साल के बेटे को उसकी देखभाल के लिए छोड़ दिया था. बच्ची को खेलता देख बेटा भी खेलने में लग गया. उसी दौरान दौरान बच्ची के साथ यह दर्दनाक हादसा हुआ है.
ये भी पढ़ें: US Banking Crisis: अमेरिका के सिलिकॉन वैली के बाद अब सिग्नेचर बैंक पर लगा ताला
बादलपुर थाना प्रभारी ने बताया कि दुजाना गांव निवासी चंद्रपाल की 2 वर्षीय मासूम बच्ची साक्षी शनिवार को पानी के टब में डूब गई. परिवार के लोगों ने उसे बेसुध हालत में नजदीकी निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. छन भर में खशी का माहौल मातम में बदल गया. मृतक बच्चे के परिजनों ने बताया कि बच्ची 12 मार्च को 2 साल की होने वाली थी.
ये भी पढ़ें: Road Accident in Delhi: रिठाला रोड पर ट्रक की चपेट में आकर स्कूटी सवार की मौत