राजधानी दिल्ली में चोरों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. तुगलकाबाद इलाके में जब लोग रात के अंधेरे में चैन की नींद ले रहे थे उसी दौरान चोरों का एक गैंग अपने अनोखे अंदाज में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे था.
तुगलकाबाद इलाके में चोरों ने एक शराब की दुकान को अपना निशाना बनाया. चोर बड़े शातिराना तरीके से पीछे के रास्ते से दीवार तोड़कर दुकान में दाखिल हुए. शराब की दुकान में पहुंचे चोरों ने तिजोरी का ताला तोड़कर उसमें रखे लाखों रुपए पर हाथ साफ कर दिया.
जिस तरह से चोरों ने दीवार तोड़कर वारदात को अंजाम दिया है उसे यही लगता है कि चोरों ने इसके साजिश कई दिनों में की होगी. चोर बाकायदा दीवार और ग्रिल को तोड़ने के लिए लोहे की रॉड और औजार अपने साथ लेकर आए होंगे.
कोई सुराग न छूटे इसीलिए चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को के पहले तार काटी और जाते जाते सीसीटीवी कैमरे का पूरा सेट-अप भी उठा ले गए।
चोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया है लेकिन जिस तरह चोरो ने बेखौफ होकर वारदात को अंजाम दिया है उसे दुकानदारों में दहशत का माहौल बना हुआ है. दिल्ली पुलिस के सुरक्षा व्यवस्था पर भी कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.