ETV Bharat / state

दोस्तों के साथ स्विमिंग पूल गए युवक की डूबने से मौत - डेरा गांव स्विमिंग पूल में युवक की मौत

दिल्ली के डेरा गांव स्थित फार्म हाउस में एक युवक की स्विमिंग पूल में डूबने से मौत हो गई. दोस्तों ने बताया कि वे वहां पार्टी करने गये थे. इस दौरान वे सभी स्विमिंग पूल पर नहाने गये थे, लेकिन सुभम को तैरना नहीं आता था, जिसके चलते उसकी मौत हो गई.

Youth dies due to drowning while bathing in swimming pool in delhi
दोस्तों के साथ स्विमिंग पूल में नहाने गए एक युवक की मौत
author img

By

Published : Sep 30, 2021, 10:10 PM IST

नई दिल्ली: मैदान गढ़ी थाना क्षेत्र के डेरा गांव में बने फार्म हाउस के स्विमिंग पूल में डूबकर युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान सुभम रावत (25 साल) के तौर पर की गई है. घटना की जानकारी मैदान गढ़ी थाना पुलिस को सफदरजंग अस्पताल से मिली थी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

शुरुआती छानबीन में पता चला है कि सुभम मूलरूप से उत्तराखंड का रहने वाला था और इन दिनों किराए पर महिपालपुर में रहता था. वह दोस्तों के साथ फार्म हाउस में पार्टी करने के लिए गया था, तभी यह हादसा हो गया, जिसके बाद दोस्तों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया था.

दक्षिणी जिला पुलिस उपायुक्त ने गुरुवार को बताया कि सफदरजंग अस्पताल से सूचना मिली कि एक युवक को मृत अवस्था में लाया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि युवक की मौत स्विमिंग पूल में डूबने की वजह से हुई थी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि सुभम पौरी गढ़वाल का रहने वाले हैं, वह एक होटल में वेटर की नौकरी करते थे और महिपालपुर में किराए के मकान में रहते थे.

आगे की छानबीन करने पर पता चला कि वह दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए डेरा गांव के एक फार्म हाउस में गए थे, जहां पार्टी के दौरान उनके कुछ दोस्त स्विमिंग पूल में नहाने के लिए चले गए लेकिन सुभम को तैरना नहीं आता था, इस कारण वह डूब गए. यह जानकारी उनके दोस्तों ने पुलिस को दी. नहाने के दौरान उनके दोस्त तो सभी स्विमिंग पूल से बाहर निकल गए, लेकिन सुभम का कुछ पता नहीं चल सका.

दोस्तों ने ही सुभम को गहरे पानी से बाहर निकाला और खुद ही सफदरजंग अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि फिलहाल सुभव के शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए शव को रखवा दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने फार्म हाउस के मालिक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

नई दिल्ली: मैदान गढ़ी थाना क्षेत्र के डेरा गांव में बने फार्म हाउस के स्विमिंग पूल में डूबकर युवक की मौत हो गई. युवक की पहचान सुभम रावत (25 साल) के तौर पर की गई है. घटना की जानकारी मैदान गढ़ी थाना पुलिस को सफदरजंग अस्पताल से मिली थी. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

शुरुआती छानबीन में पता चला है कि सुभम मूलरूप से उत्तराखंड का रहने वाला था और इन दिनों किराए पर महिपालपुर में रहता था. वह दोस्तों के साथ फार्म हाउस में पार्टी करने के लिए गया था, तभी यह हादसा हो गया, जिसके बाद दोस्तों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया था.

दक्षिणी जिला पुलिस उपायुक्त ने गुरुवार को बताया कि सफदरजंग अस्पताल से सूचना मिली कि एक युवक को मृत अवस्था में लाया गया है. डॉक्टरों ने बताया कि युवक की मौत स्विमिंग पूल में डूबने की वजह से हुई थी. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि सुभम पौरी गढ़वाल का रहने वाले हैं, वह एक होटल में वेटर की नौकरी करते थे और महिपालपुर में किराए के मकान में रहते थे.

आगे की छानबीन करने पर पता चला कि वह दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए डेरा गांव के एक फार्म हाउस में गए थे, जहां पार्टी के दौरान उनके कुछ दोस्त स्विमिंग पूल में नहाने के लिए चले गए लेकिन सुभम को तैरना नहीं आता था, इस कारण वह डूब गए. यह जानकारी उनके दोस्तों ने पुलिस को दी. नहाने के दौरान उनके दोस्त तो सभी स्विमिंग पूल से बाहर निकल गए, लेकिन सुभम का कुछ पता नहीं चल सका.

दोस्तों ने ही सुभम को गहरे पानी से बाहर निकाला और खुद ही सफदरजंग अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बताया कि फिलहाल सुभव के शव को पोस्टमार्टम करवाने के लिए शव को रखवा दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने फार्म हाउस के मालिक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.