ETV Bharat / state

यमुना प्राधिकरण ने 250 करोड़ रुपए की जमीन कराई कब्जा मुक्त, 50 भू माफिया पर FIR - अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर की मदद से हटाया गया

यमुना प्राधिकरण ने कार्रवाई करते हुए अलीगढ़ जनपद के टप्पल क्षेत्र में 550 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया है. साथ ही प्राधिकरण ने 50 भू माफिया के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 14, 2022, 10:20 PM IST

यमुना प्राधिकरण ने 250 करोड़ रुपए की जमीन कराई कब्जा मुक्त

नई दिल्ली/नोएडा: यमुना विकास प्राधिकरण ने भू माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. यमुना प्राधिकरण के अलीगढ़ जनपद के टप्पल क्षेत्र में अवैध रूप से कॉलोनियां काटी जा रही थी, जिसको लेकर बुधवार को प्राधिकरण ने वहां पर बुलडोजर चलाया है. प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 550 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया. वहीं, 50 भू माफिया के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है. कब्जा मुक्त कराई गई जमीन की कीमत ढाई सौ करोड़ रुपए बताई जा रही है.

प्राधिकरण ने वहां पर बने अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर की मदद से हटाया गया. इस दौरान प्राधिकरण की टीम के साथ प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे. प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण करने वाले 50 बड़े भू-माफिया पर टप्पल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया.

यमुना प्राधिकरण की सीईओ मोनिका रानी ने बताया कि यमुना प्राधिकरण का जनपद अलीगढ़ के टप्पल में अधिसूचित क्षेत्र है, जो अर्बन क्षेत्र में आता है. वहां पर भू माफिया ने अवैध रूप से कॉलोनी काटकर प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में अतिक्रमण किया था, जिसको लेकर काफी दिनों से शिकायतें मिल रही थी. बुधवार को प्राधिकरण के अधिकारी अतिक्रमण हटाओ दस्ते के साथ टप्पल पहुंचे. वहां प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को साथ लेकर अधिसूचित क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को ध्वस्त कराया. साथ ही अतिक्रमण करने वाले 50 भू माफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें: स्कूल बसों को लेकर एक्शन में परिवहन विभाग, 379 बसों को किया ब्लैक लिस्ट

उन्होंने बताया कि अलीगढ़ के टप्पल में प्राधिकरण ने बुधवार की कार्रवाई के दौरान 550 बीघे जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाकर जमीन को मुक्त कराया. इस जमीन की कीमत 250 करोड़ रुपए बताई जा रही है. साथ ही उन्होंने अन्य लोगों से भी अपील की है कि प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनियों व बिल्डरों के झांसे में ना आए.

यमुना विकास प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में जो भी विकास कार्य किए जाएंगे, वह प्राधिकरण करेगा. इसके अलावा अगर वहां पर कोई अवैध अतिक्रमण करेगा तो उसके खिलाफ आगे भी इसी प्रकार सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

यमुना प्राधिकरण ने 250 करोड़ रुपए की जमीन कराई कब्जा मुक्त

नई दिल्ली/नोएडा: यमुना विकास प्राधिकरण ने भू माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. यमुना प्राधिकरण के अलीगढ़ जनपद के टप्पल क्षेत्र में अवैध रूप से कॉलोनियां काटी जा रही थी, जिसको लेकर बुधवार को प्राधिकरण ने वहां पर बुलडोजर चलाया है. प्राधिकरण ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 550 बीघा जमीन को कब्जा मुक्त कराया. वहीं, 50 भू माफिया के खिलाफ FIR दर्ज कराई गई है. कब्जा मुक्त कराई गई जमीन की कीमत ढाई सौ करोड़ रुपए बताई जा रही है.

प्राधिकरण ने वहां पर बने अवैध अतिक्रमण को बुलडोजर की मदद से हटाया गया. इस दौरान प्राधिकरण की टीम के साथ प्रशासनिक व पुलिस के अधिकारी भी मौजूद रहे. प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण करने वाले 50 बड़े भू-माफिया पर टप्पल थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया.

यमुना प्राधिकरण की सीईओ मोनिका रानी ने बताया कि यमुना प्राधिकरण का जनपद अलीगढ़ के टप्पल में अधिसूचित क्षेत्र है, जो अर्बन क्षेत्र में आता है. वहां पर भू माफिया ने अवैध रूप से कॉलोनी काटकर प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में अतिक्रमण किया था, जिसको लेकर काफी दिनों से शिकायतें मिल रही थी. बुधवार को प्राधिकरण के अधिकारी अतिक्रमण हटाओ दस्ते के साथ टप्पल पहुंचे. वहां प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को साथ लेकर अधिसूचित क्षेत्र में हो रहे अतिक्रमण को ध्वस्त कराया. साथ ही अतिक्रमण करने वाले 50 भू माफिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई.

ये भी पढ़ें: स्कूल बसों को लेकर एक्शन में परिवहन विभाग, 379 बसों को किया ब्लैक लिस्ट

उन्होंने बताया कि अलीगढ़ के टप्पल में प्राधिकरण ने बुधवार की कार्रवाई के दौरान 550 बीघे जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाकर जमीन को मुक्त कराया. इस जमीन की कीमत 250 करोड़ रुपए बताई जा रही है. साथ ही उन्होंने अन्य लोगों से भी अपील की है कि प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनियों व बिल्डरों के झांसे में ना आए.

यमुना विकास प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में जो भी विकास कार्य किए जाएंगे, वह प्राधिकरण करेगा. इसके अलावा अगर वहां पर कोई अवैध अतिक्रमण करेगा तो उसके खिलाफ आगे भी इसी प्रकार सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.