नई दिल्ली: महिलाएं अगर ठान लें तो क्या नहीं कर सकतीं. ठीक ऐसा ही कार्य दक्षिणी दिल्ली की ऐतिहासिक नगरी महरौली में महिलाएं करती नजर आ रही हैं. एक कदम आगे फाउंडेशन की तरफ से महिलाएं महरौली को सजाने व खूबसूरत बनाने का काम कर रही है.
एक कदम आगे संस्था की पहल
ईटीवी भारत की टीम महरौली पहुंची तो देखा महरौली की दादा बाड़ी की मुख्य एंट्री की तरफ से महिलाएं हाथों में रंग डब्बे लिए हुए दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग कर रही है. महिलाओं ने बताया कि महरौली ऐतिहासिक नगरी है इसे ओर खूबसूरत बनाने के लिए वह ऐसा कार्य कर रही हैं.
ये भी पढ़ें:-गौतम गंभीर ने किया रघुवर पुरा वार्ड के निगम पार्षद के विकास पुस्तिका का विमोचन
उन्होंने बताया कि यहां दीवारों के पास लोग कूड़ा फेंक जाते है जिससे गंदगी फैल जाती है और इस ऐतिहासिक नगरी की खूबसूरती खराब होने लगती है. इसीलिए वह दीवारों पर खूबसूरत पेंटिंग कर लोगों को साफ-सफाई रखने का संदेश दे रहे हैं.
पढ़ें-देशभर में देर से चल रही हैं 888 सड़क परियोजनाएं, कई प्रोजेक्ट एक दशक बाद भी अधूरे