नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने वांछित गैंगस्टर प्रिंस तेवतिया को गिरफ्तार किया है. पुलिस टीम ने छावला इलाके से आरोपी गैंगस्टर को गिरफ्तार किया है. प्रिंस दिल्ली कैंट इलाके में हुई एसयूवी कार लूट मामले में फरार चल रहा था. बता दें कि प्रिंस तेवतिया लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) का अहम सदस्य है. आरोपी दक्षिणी दिल्ली इलाके में सट्टा कारोबारियों, बिल्डरों और अन्य उद्योगपतियों से रंगदारी वसूला करता था. यदि कोई व्यक्ति रंगदारी देने से मना करता था तो कई बार वह उन पर गोली चला देता था.
ये भी पढ़ें :- चांदनी चौक के सर्राफा कारोबारी से फिल्मी स्टाईल में 50 लाख रुपये की ज्वेलरी की लूट
प्रतिद्वंद्वी गैंग से बदला लेने की फिराक में था : क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी रविंद्र यादव ने बताया छावला इलाके से इंस्पेक्टर कृष्ण की टीम ने आरोपी प्रिंस तेवतिया को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से 4 ऑटोमेटिक पिस्टल और 5 कट्टे बरामद किए गए हैं. स्पेशल सीपी ने बताया कि आरोपी अपने राइवल गैंग से बदला लेने की फिराक में घूम रहे थे. इस दौरान उसे एक वाहन की जरूरत थी, जिसके लिए वह एयरपोर्ट से लौट रहे एक वाहन चालक से उसकी फॉर्चूनर कार पिस्तौल के बल पर छीन ली थी. जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी.
क्या है मामला : 29 अक्टूबर को मेरठ निवासी राहुल ने इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. उसने बताया था कि वह मेरठ में एक कंपनी में काम करता हैं. वारदात वाले दिन वह अपने मालिक को आईजीआई एयरपोर्ट पर छोड़कर मेरठ जा रहे था. जब वह दिल्ली कैंट इलाके में पहुंचा तभी बाइक पर आए तीन बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर उससे एसयूवी छीन ली. यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई थी.
ये भी पढ़ें :- सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर ED को नोटिस, दिल्ली हाईकोर्ट ने दो हफ्ते में मांगा जवाब