नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली पुलिस के 76वें स्थापना दिवस को लेकर 16 फरवरी से 22 फरवरी तक दिल्ली पुलिस सप्ताह दिवस मनाया जा रहा है. पुलिस सप्ताह के मौके पर दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने पुलिस स्टेशन के पीछे मैदान पर वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया. मैच का उद्घाटन एसपी अरूण चौहान, स्थानीय विधायक मदनलाल, एसएचओ संजीव मंडल ने किया. इस टूर्नामेंट में वॉलीबॉल के कई मैच खेले गए. विजेता टीम और खिलाड़ियों को एसीपी अरुण चौहान, स्थानीय विधायक मदनलाल व एसएचओ संजीव मंडल ने ट्रॉफी व मेडल से सम्मानित करते हुए उनकी हौसला अफजाई की.
इसे भी पढ़ें: न बन पाया Gangster, न कर पाया पड़ोसी की हत्या, AATS टीम ने सलाखों के पीछे पहुंचाया
दिल्ली पुलिस सप्ताह दिवस पर आयोजित वॉलीबॉल के टूर्नामेंट में एसीपी अरुण चौहान ने कहा कि हमें इस बात की खुशी है कि हम पब्लिक के बीच जा रहे हैं और उनसे कनेक्ट हो पा रहे हैं. लोगों के मन में पुलिस को लेकर एक डर रहता है उस डर को हम लोगों के मन से निकालना चाहते हैं और बताना चाहते है कि दिल्ली पुलिस को आपके साथ की जरूरत है. कहा कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता. उसे शिद्दत से और मन लगाकर करना चाहिए. जिंदगी में सफल वही व्यक्ति माना जाता है जो अपने काम को पूरी मेहनत और लगन के साथ करता है.
वहीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे स्थानीय विधायक आम आदमी पार्टी के नेता मदनलाल ने दिल्ली पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि दिल्ली पुलिस ने हमेशा से शानदार काम किया है. दिल्ली पुलिस लोगों की भलाई के लिए काम करती है. आज हमें अच्छा लग रहा है कि दिल्ली पुलिस सप्ताह दिवस मनाया जा रहा है. इस उपलक्ष्य में जगह-जगह पूरी दिल्ली में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. जिससे कि पब्लिक के साथ पुलिस का संबंध अच्छा बना रहे.
इसे भी पढ़ें: Pre-term Delivery: LNJP अस्पताल ने बच्ची को मृत बताकर भेजा, घर पहुंचते ही चलने लगी सांस