नई दिल्लीः दिल्ली सरकार के सरकारी दफ्तर में डीजे बजाकर महिला अधिकारियों का डांस इन दिनों काफी वायरल हो रहा है. यह वीडियो महरौली स्थित सब-रजिस्ट्रार दफ्तर का है, जिसमें सब-रजिस्ट्रार सीमा रानी सहित कुछ अन्य महिलाओं को डांस करते देखा जा रहा है. वीडियो के वायरल होने के बाद किसी भी अधिकारी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. वहीं आप विधायक सोमनाथ भारती ने सरकारी दफ्तर का इस्तेमाल डीजे पर डांस करने को शर्मनाक बताया और कहा कि इसकी जांच की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक डांस का यह वीडियो हरियाली तीज (19 अगस्त) के मौके का है, जब महिलाएं डीजे की धुन पर डांस कर रही है. सब-रजिस्ट्रार सीमा रानी से वीडियो की सत्यता परखने के लिए संपर्क किया तो उनका कोई जवाब नहीं आया. दफ्तर में संपर्क करने पर जानकारी मिली कि वह इन दिनों छुट्टी पर हैं. हैरानी की बात यह है कि दक्षिणी दिल्ली जिले के डीएम ऑफिस में घटना के बाबत संपर्क किया तो पता चला कि वहां के सभी कर्मचारियों को इस वीडियो की जानकारी थी. वहीं जिलाधिकारी ने भी इस संबंध में मीडिया से बात करने से मना कर दिया.
वहीं, इस मामले पर आम आदमी पार्टी के मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि ये घटना शर्मनाक है. तीज के दिन का ये वीडियो है. उन्होंने कहा कि त्योहार सेलिब्रेट करना गलत नहीं है लेकिन इसके लिए जगह गलत है. इस पर विभाग ने नोटिस लिया है और सब-रजिस्ट्रार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है. मैं भी इसकी शिकायत मंत्री से करूंगा और जांच करवाने का आग्रह करूंगा ताकि भविष्य मे फिर से इस तरह कि घटना ना हो.
ये भी पढ़ेंः
दिल्ली मेट्रो में सीट के लिए झगड़ा कर रही दो महिलाओं का वीडियो वायरल, देखें
दिल्ली मेट्रो में फिर भिड़ी महिलाएं, कहा- मेट्रो तेरे ... की है क्या?