ETV Bharat / state

Vasant Kunj: सोशल डिस्टेंसिंग के साथ RWA का ड्राइव इन वैक्सीनेशन अभियान शुरू

दिल्ली में वसंत कुंज ( Vasant Kunj) इलाके के गंगा-जमुना अपार्टमेंट (Ganga Jamuna Apartment) में आरडब्ल्यूए (RWA) ने ड्राइव इन वैक्सीनेशन (drive in vaccination) अभियान शुरू किया है. इसके लिए सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पूरी तरीके से पालन किया जा रहा है.

Vaccination campaign with social distancing in Vasant Kunj Delhi
ड्राइव इन वैक्सीनेशन
author img

By

Published : Jun 16, 2021, 10:18 PM IST

नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरे देश में वैक्सीनेशन की मुहिम को गति देने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में दिल्ली के वसंत कुंज के गंगा-जमुना अपार्टमेंट (Ganga Jamuna Apartment Vasant Kunj) में RWA अध्यक्ष एनएस मोर की तरफ से एक दिन का ड्राइव इन वैक्सीनेशन (Drive in vaccination) अभियान शुरू किया गया. इसके तहत लोग गाड़ियों में बैठकर ही वैक्सीन लगवा सकेंगे.

पहले कराएं रजिस्ट्रेशन

पहले यहां पर लोगों को रजिस्ट्रेशन कराना होता है, उसके बाद जो सॉल्ट खाली होता है, उसका टोकन दिया जाता है. इसके बाद यहां आकर कोरोना का टीका लगवा सकते हैं. टीका लगवाने के बाद लोगों को आधे घंटे तक कार में ही बैठकर इंतजार करना होगा, ताकि पता चल सके कि वैक्सीन लगवाने के बाद किसी को कोई परेशानी तो नहीं हो रही है.

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आरडब्ल्यू का ड्राइव इन वैक्सीनेशन अभियान शुरू

भीड़ से बचा जा सकेगा

ड्राइव इन वैक्सीनेशन (drive in vaccination) के इस अभियान से वैक्सीनेशन सेंटरों पर होनी वाली भीड़ से बचा जा सकेगा. साथ ही कार के अंदर बैठे होने के कारण वैक्सीन लगवाने आए लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अपने आप ही हो जाएगा. कई बार वैक्सीनेशन सेंटरों में उपजी भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की धज्जियां उड़ने की तस्वीरें हम कई बार देख चुके हैं. आरडब्लूए (RWA) की पहल के बाद, यहां पर लोगों को कोविशिल्ड और को-वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है. कोविशिल्ड की दोनों डोज उपलब्ध है, जबकि को कोवैक्सीन की दूसरी डोज यहां पर उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें-COVAXIN में बछड़े के सीरम का इस्तेमाल नहीं : स्वास्थ्य मंत्रालय

इसके साथ ही यहां पर आरडब्लूए (RWA) की पहल के बाद लोगों को गाड़ी में ही पानी भी पिलाया जा रहा है और हर सावधानी के साथ लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. कोविशिल्ड की कीमत 780 रुपए है और को-वैक्सीन की कीमत 1250 रुपये है. यहां पर साकेत मैक्स हॉस्पिटल के 12 लोगों का स्टाफ लगाया गया है, जो लोगों को वैक्सीन लगा रहे हैे.

ये भी पढ़ें-Delhi Vaccination: ...तो क्या दिल्ली में बंद हो जाएगा 18+ वालों का वैक्सीनेशन!

ये भी पढ़ें-Delhi Vaccination: 45 साल से अधिक आयुवर्ग के 50 फीसदी को लगा टीका, बंद हो गई 18+ की 130 साइट्स

नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में पूरे देश में वैक्सीनेशन की मुहिम को गति देने की कोशिश की जा रही है. इसी कड़ी में दिल्ली के वसंत कुंज के गंगा-जमुना अपार्टमेंट (Ganga Jamuna Apartment Vasant Kunj) में RWA अध्यक्ष एनएस मोर की तरफ से एक दिन का ड्राइव इन वैक्सीनेशन (Drive in vaccination) अभियान शुरू किया गया. इसके तहत लोग गाड़ियों में बैठकर ही वैक्सीन लगवा सकेंगे.

पहले कराएं रजिस्ट्रेशन

पहले यहां पर लोगों को रजिस्ट्रेशन कराना होता है, उसके बाद जो सॉल्ट खाली होता है, उसका टोकन दिया जाता है. इसके बाद यहां आकर कोरोना का टीका लगवा सकते हैं. टीका लगवाने के बाद लोगों को आधे घंटे तक कार में ही बैठकर इंतजार करना होगा, ताकि पता चल सके कि वैक्सीन लगवाने के बाद किसी को कोई परेशानी तो नहीं हो रही है.

सोशल डिस्टेंसिंग के साथ आरडब्ल्यू का ड्राइव इन वैक्सीनेशन अभियान शुरू

भीड़ से बचा जा सकेगा

ड्राइव इन वैक्सीनेशन (drive in vaccination) के इस अभियान से वैक्सीनेशन सेंटरों पर होनी वाली भीड़ से बचा जा सकेगा. साथ ही कार के अंदर बैठे होने के कारण वैक्सीन लगवाने आए लोगों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अपने आप ही हो जाएगा. कई बार वैक्सीनेशन सेंटरों में उपजी भीड़ के कारण सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) की धज्जियां उड़ने की तस्वीरें हम कई बार देख चुके हैं. आरडब्लूए (RWA) की पहल के बाद, यहां पर लोगों को कोविशिल्ड और को-वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है. कोविशिल्ड की दोनों डोज उपलब्ध है, जबकि को कोवैक्सीन की दूसरी डोज यहां पर उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें-COVAXIN में बछड़े के सीरम का इस्तेमाल नहीं : स्वास्थ्य मंत्रालय

इसके साथ ही यहां पर आरडब्लूए (RWA) की पहल के बाद लोगों को गाड़ी में ही पानी भी पिलाया जा रहा है और हर सावधानी के साथ लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. कोविशिल्ड की कीमत 780 रुपए है और को-वैक्सीन की कीमत 1250 रुपये है. यहां पर साकेत मैक्स हॉस्पिटल के 12 लोगों का स्टाफ लगाया गया है, जो लोगों को वैक्सीन लगा रहे हैे.

ये भी पढ़ें-Delhi Vaccination: ...तो क्या दिल्ली में बंद हो जाएगा 18+ वालों का वैक्सीनेशन!

ये भी पढ़ें-Delhi Vaccination: 45 साल से अधिक आयुवर्ग के 50 फीसदी को लगा टीका, बंद हो गई 18+ की 130 साइट्स

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.