ETV Bharat / state

दिल्ली के अंबेडकर नगर में गिरी बिल्डिंग, कई लोगों के दबे होने की आशंका, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

दिल्ली के अंबेडकर नगर पुलिस स्टेशन एरिया में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया. दक्षिणपुरी में दो मंजिला निर्माणाधीन इमारत गिर गई, जिसमें कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. फिलहाल मौके पर पुलिस के कर्मचारी मौजूद हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

d
d
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 6:21 PM IST

Updated : Jul 6, 2023, 7:12 PM IST

दिल्ली के अंबेडकर नगर में गिरी बिल्डिंग

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के दक्षिणपुरी जे ब्लॉक में गुरुवार शाम पांच बजे एक निर्माणाधीन दो मंजिला बिल्डिंग भरभरा कर नीचे गिर गई. इसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका है. बिल्डिंग में नानकी पब्लिक स्कूल चलाया जा रहा था, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाया जाता है. हालांकि, आज बारिश होने के चलते बच्चों की पहले ही छुट्टी कर दी गई थी.

सूचना मिलते ही मौके पर दिल्ली फायर सर्विस, दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई है. घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि इस बिल्डिंग में कई दिनों से निर्माण कार्य चल रहा था. बिल्डिंग के दो फ्लोर नीचे गिर चुके हैं, जिसमें कई मजदूर दब गए हैं. उन्होंने बताया कि शायद दो या तीन की मृत्यु भी हो चुकी है. हालांकि अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि बिल्डिंग के अंदर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. अंदर 6-7 मजदूर काम कर रहे थे, तभी अचानक बिल्डिंग नीचे गिर गई. अब तक तीन मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है और बाकियों को निकालने की कोशिश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: हौज खास में दिल्ली पुलिस के आवासीय कॉलोनी में एक मकान की छत गिरी, बाल-बाल बचे मां-बेटे

दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि निर्माणाधीन इमारत की चौथी मंजिल का लिंटर खिसक गया, जिसके परिणामस्वरूप इमारत का एक हिस्सा ढह गया. उन्होंने कहा कि मौके पर दमकल की पांच टीम मौजूद है. मलबे में चार से पांच लोग फंसे हुए थे. हालांकि, एक व्यक्ति को बचा लिया गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

बता दें, दिल्ली में बिल्डिंग गिरने की यह पहली घटना नहीं है. इसी वर्ष मार्च में ही उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक पांच मंजिली इमारत गिर गई है थी. बिल्डिंग गिरने का एक वीडियो भी सामने आया था, जो अपने आप में ही डरावना है. हालांकि इस हादसे ने किसी की जान नहीं गई

इसे भी पढ़ें: Building Collapsed in Delhi: टैगोर गार्डन में गिरी 3 मंजिला बिल्डिंग, कोई हताहत नहीं

दिल्ली के अंबेडकर नगर में गिरी बिल्डिंग

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के दक्षिणपुरी जे ब्लॉक में गुरुवार शाम पांच बजे एक निर्माणाधीन दो मंजिला बिल्डिंग भरभरा कर नीचे गिर गई. इसमें कई लोगों के दबे होने की आशंका है. बिल्डिंग में नानकी पब्लिक स्कूल चलाया जा रहा था, जिसमें छोटे-छोटे बच्चों को पढ़ाया जाता है. हालांकि, आज बारिश होने के चलते बच्चों की पहले ही छुट्टी कर दी गई थी.

सूचना मिलते ही मौके पर दिल्ली फायर सर्विस, दिल्ली पुलिस मौके पर पहुंच गई है. घटनास्थल पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि इस बिल्डिंग में कई दिनों से निर्माण कार्य चल रहा था. बिल्डिंग के दो फ्लोर नीचे गिर चुके हैं, जिसमें कई मजदूर दब गए हैं. उन्होंने बताया कि शायद दो या तीन की मृत्यु भी हो चुकी है. हालांकि अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि बिल्डिंग के अंदर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था. अंदर 6-7 मजदूर काम कर रहे थे, तभी अचानक बिल्डिंग नीचे गिर गई. अब तक तीन मजदूरों को बाहर निकाल लिया गया है और बाकियों को निकालने की कोशिश की जा रही है.

इसे भी पढ़ें: हौज खास में दिल्ली पुलिस के आवासीय कॉलोनी में एक मकान की छत गिरी, बाल-बाल बचे मां-बेटे

दिल्ली अग्निशमन सेवा के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि निर्माणाधीन इमारत की चौथी मंजिल का लिंटर खिसक गया, जिसके परिणामस्वरूप इमारत का एक हिस्सा ढह गया. उन्होंने कहा कि मौके पर दमकल की पांच टीम मौजूद है. मलबे में चार से पांच लोग फंसे हुए थे. हालांकि, एक व्यक्ति को बचा लिया गया है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

बता दें, दिल्ली में बिल्डिंग गिरने की यह पहली घटना नहीं है. इसी वर्ष मार्च में ही उत्तर पूर्वी दिल्ली के भजनपुरा इलाके में एक पांच मंजिली इमारत गिर गई है थी. बिल्डिंग गिरने का एक वीडियो भी सामने आया था, जो अपने आप में ही डरावना है. हालांकि इस हादसे ने किसी की जान नहीं गई

इसे भी पढ़ें: Building Collapsed in Delhi: टैगोर गार्डन में गिरी 3 मंजिला बिल्डिंग, कोई हताहत नहीं

Last Updated : Jul 6, 2023, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.