नई दिल्लीः देश की राजधानी दिल्ली में देर रात हुई तेज बारिश के बाद दिल्ली के नेब सराय थाना क्षेत्र इलाके के सैनिक फॉर्म में एक मर्सिडीज कार अनियंत्रित होकर दीवार में जा घुसी. वहीं इस बात की जानकारी सैनिक फार्म्स इलाके से गुजर रही एक महिला ने नेब सराय थाने की पुलिस टीम को पीसीआर कॉल के माध्यम से दी. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. कार चलानेवाली महिला सुरक्षित है.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस अधिकारी के मुताबिक घटना लगभग सुबह 3:15 बजे की बताई जा रही है. एक मर्सिडीज कार के दुर्घटना होने के संबंध में पीसीआर कॉल नेब सराय थाने की पुलिस टीम को मिली. जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिसकर्मी सैनिक फॉर्म में घटनास्थल पर पहुंचे. मर्सिडीज पश्चिम बंगाल में पंजीकृत पाई गई है. लेकिन मौके पर कोई मौजूद नहीं मिला. पुलिस ने पूछताछ की तो कोलकाता निवासी कार मालिक के बारे में पता चला.
पुलिस ने बताया कि कॉल करने वाली महिला वहां से गुजर रही थी, लेकिन उसे हादसे के बारे में कुछ नहीं पता था. आगे की पूछताछ करने पर पता चला कि कार सैनिक फॉर्म निवासी एक महिला चला रही थी. तेज बारिश और जलभराव के कारण अनियंत्रित होकर कार दीवार से टकरा गई. कोई घायल नहीं हुआ है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और और आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ेंः Kejriwal attack on Assam CM: 'जहां के CM की पत्नी प्राइवेट स्कूल चलाती हों, वहां का सरकारी स्कूल अच्छा नहीं हो सकता'