नई दिल्ली: दिल्ली के साउथ कैंपस थाने की पुलिस टीम ने दो हताश ऑटो-लिफ्टर के गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही इनके पास से एक चोरी की स्कूटी बरामद की. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अंकुश और मोंटी के रुप में की गई है. दोनों आरोपी गीतांजलि पार्क सागर पुर दिल्ली के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
एमवी चोरी की घटनाओं को देखते हुए टीम का गठन
क्षेत्र में लगातार बढ़ते एमवी चोरी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए साउथ कैंपस थाने के एसएचओ ने इलाके में गस्त के लिए एक टीम का गठन किया. जिसमें कॉन्स्टेबल संदीप, नवीन और महिपाल को इलाके में गस्त के लिए तैनात किया गया था. गस्त के दौरान टीम ने निकेतन बस स्टैंड रिंग रोड पर पहुंची. जहां पर स्टाफ ने देखा कि दो स्कूटी सवार बस स्टैंड की तरफ से आ रहे थे और पुलिस को देखकर उन्होंने चालाकी से कोशिश की.
ये भी पढ़ें- लोधी कॉलोनीः रुकने का इशारा करने पर कार चालक ने ट्रैफिक पुलिसकर्मी को मारी टक्कर
दोनों आरोपियों को कोर्ट में किया जाएगा पेश
कर्मचारियों के सतर्क होने के बाद से चारों ओर मोड़ और ऐसे संदिग्ध आंदोलन को देखते हुए कर्मचारियों ने पीछा किया और दो स्कूटी सवारों को काबू में किया. दोनों से पूछताछ की गई जिन्होंने अपना नाम अंकुश और मोंटी बताया. जांच करने पर चोरी की स्कूटी पाई गई. जिसके बाद पुलिस ने स्कूटी को कब्जे में लेकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.