नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने दो भारतीय यात्री को गिरफ्तार किया है. दोनों यात्री पंजाब के जालंधर शहर के रहने वाले हैं. यह बैंकॉक से दिल्ली आए थे. कस्टम डिपार्टमेंट की एयर इंटेलिजेंस यूनिट की टीम ने इन्हें ग्रीन चैनल क्रॉस करते ही रोका.
जब इनकी तलाशी ली तो इनके पास से चार सोने के कड़े और चार सोने की चेन मिली. जिसका वजन 1,994 ग्राम है. बरामद सोने की कीमत 75 लाख से भी ज्यादा बताई जा रही है. कस्टम के डिप्टी कमिश्नर कलरव राकेश मिश्रा ने बताया कि इस 75 कीमत के सोने को सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया गया है.
साथ ही दोनों आरोपियों को सेक्शन 104 के तहत गिरफ्तार किया गया है. पूछताछ में इन्होंने बताया कि इससे पहले वे 42 लाख के सोने की स्मगलिंग कर चुके हैं.