ETV Bharat / state

गौतम बुद्ध नगर में विशेष अभियान के तहत 83 बदमाश गिरफ्तार, हथियार व अन्य चीजें बरामद - SPECIAL OPERATION AGAINST CRIMINALS

-हथियारों की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान -300 ठिकानों पर दी गई दबिश. -किए गए 80 मुकदमे दर्ज.

गौतम बुद्ध नगर में 83 बदमाश गिरफ्तार
गौतम बुद्ध नगर में 83 बदमाश गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 11, 2024, 9:10 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में हथियारों की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान के तहत पुलिस ने 83 बदमाशों गिरफ्तार किया है. इस दौरान जनपद के अलग-अलग हिस्से से छह पिस्टल, 65 तमंचे, 12 मैगजीन, 19 चाकू और 270 जिंदा कारतूस बरामद हुए. पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर तीनों जोन के डीसीपी की अगुवाई में अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस की सौ टीमों ने करीब 300 ठिकानों पर दबिश दी.

जॉइंट पुलिस कमिश्नर (कानून व्यवस्था) शिव हरी मीणा ने बताया कि बीते दिनों दादरी और दनकौर सहित अन्य थाना क्षेत्र में हुई मारपीट के दौरान असलहे का प्रयोग किया गया था. आरोपियों तक हथियार कहां से आए इसकी जांच की गई, जिसके बाद हथियारों के तस्करों की गिरफ्तारी और हथियारों की बरामदगी के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाने का खाका तैयार किया गया. नौ और दस नवंबर को पुलिस ने एक साथ तीनों जोन में कार्रवाई की और व्यापक स्तर पर हथियारों की बरामदगी की इस दौरान आरोपियों पर 80 मुकदमे दर्ज किया गया.

बताया गया कि नोएडा जोन में शस्त्र अधिनियम के तहत कुल 30 मुकदमा दर्ज हुए. आरोपियों के पास से 25 तमंचा, 18 जिंदा कारतूस, एक खोखा और चार चाकू बरामद हुए. वहीं सेंट्रल नोएडा जोन में अलग-अलग थाने में कुल 26 मुकदमे दर्ज हुए और 28 बदमाशों को गिरफ्तार कर 13 तमंचे, 14 जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और 13 चाकू बरामद किया गया. उधर ग्रेटर नोएडा जोन में कुल 24 मुकदमे दर्ज किए गए और 25 25 बदमाशों की गिरफ्तारी हुई. उनके पास से 27 तमंचे, छह पिस्टल, 12 मैगजीन बरामद किया गया. साथ ही उनके पास से 238 जिंदा कारतूस, एक चार पहिया वाहन, चार मोटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद किया गया.

नई दिल्ली/नोएडा: गौतम बुद्ध नगर में हथियारों की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान के तहत पुलिस ने 83 बदमाशों गिरफ्तार किया है. इस दौरान जनपद के अलग-अलग हिस्से से छह पिस्टल, 65 तमंचे, 12 मैगजीन, 19 चाकू और 270 जिंदा कारतूस बरामद हुए. पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर तीनों जोन के डीसीपी की अगुवाई में अभियान चलाया गया. इस दौरान पुलिस की सौ टीमों ने करीब 300 ठिकानों पर दबिश दी.

जॉइंट पुलिस कमिश्नर (कानून व्यवस्था) शिव हरी मीणा ने बताया कि बीते दिनों दादरी और दनकौर सहित अन्य थाना क्षेत्र में हुई मारपीट के दौरान असलहे का प्रयोग किया गया था. आरोपियों तक हथियार कहां से आए इसकी जांच की गई, जिसके बाद हथियारों के तस्करों की गिरफ्तारी और हथियारों की बरामदगी के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाने का खाका तैयार किया गया. नौ और दस नवंबर को पुलिस ने एक साथ तीनों जोन में कार्रवाई की और व्यापक स्तर पर हथियारों की बरामदगी की इस दौरान आरोपियों पर 80 मुकदमे दर्ज किया गया.

बताया गया कि नोएडा जोन में शस्त्र अधिनियम के तहत कुल 30 मुकदमा दर्ज हुए. आरोपियों के पास से 25 तमंचा, 18 जिंदा कारतूस, एक खोखा और चार चाकू बरामद हुए. वहीं सेंट्रल नोएडा जोन में अलग-अलग थाने में कुल 26 मुकदमे दर्ज हुए और 28 बदमाशों को गिरफ्तार कर 13 तमंचे, 14 जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस और 13 चाकू बरामद किया गया. उधर ग्रेटर नोएडा जोन में कुल 24 मुकदमे दर्ज किए गए और 25 25 बदमाशों की गिरफ्तारी हुई. उनके पास से 27 तमंचे, छह पिस्टल, 12 मैगजीन बरामद किया गया. साथ ही उनके पास से 238 जिंदा कारतूस, एक चार पहिया वाहन, चार मोटरसाइकिल और दो मोबाइल बरामद किया गया.

यह भी पढ़ें- एक और मोबाइल स्‍नैच‍िंग की घटना, अकेले जा रही लड़की से फोन छीना, चार गिरफ्तार

यह भी पढ़ें- गाजियाबाद में इंस्पेक्टर और दारोगा बनकर फोन के जरिए करते थे ठगी, चार शातिर गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.