नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में भारत शिक्षा एक्सपो 2024 का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के माननीय उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने किया. इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के शिक्षा सलाहकार धीरेंद्र पाल सिंह, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह, उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव सीपू गिरी, नीति आयोग के अटल इन्नोवेशन मिशन के परियोजना निदेशक रोहित गुप्ता, भारत शिक्षा एक्सपो के अध्यक्ष हरवंश चतुर्वेदी और इंडिया एक्सपो मार्ट लिमिटेड के अध्यक्ष राकेश कुमार मौजूद रहे. योगेंद्र उपाध्याय ने भारत शिक्षा एक्सपो 2024 के पहले संस्करण के उद्घाटन के मौके पर कहा कि ग्रेटर नोएडा में भारत शिक्षा एक्सपो 2024 शिक्षा के क्षेत्र का एक भव्य संगम है. यह छात्रों, विद्वानों और शिक्षा पेशेवरों के लिए तीर्थ स्थल से कम नहीं है.
तीन दिवसीय भारत शिक्षा एक्सपो का आयोजनः दरअसल, उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग और ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा समर्थित यह तीन दिवसीय भारत शिक्षा एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है. ग्रेटर नोएडा में इस एक्स्पों का आयोजन 11 नवंबर से शुरू होकर 13 नवंबर तक किया जाएगा. भारत में शिक्षा क्षेत्र के भविष्य के बारे में जानने के लिए यह एक सशक्त मंच है.
शिक्षा के दिग्गज लोग होगें एकत्रितः भारत शिक्षा एक्सपो में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय और कॉलेज के कुलपति, उप कुलपति, संस्थाओं के प्रमुख, प्रतिष्ठित शिक्षाविद, शिक्षा शास्त्री और उद्योग के दिग्गज एकत्रित हो रहे हैं. इस मौके पर उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय ने कहा कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में उत्तर प्रदेश विशेष रूप से ग्रेटर नोएडा आधुनिक शिक्षा का केंद्र बन गया है. जैसे प्राचीन काल में नालंदा और तक्षशिला थे जहां दुनिया भर के छात्र ज्ञान प्राप्त करने आते थे.
शिक्षा के क्षेत्र में भी हो रहे बदलावः इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के शिक्षा सलाहकार और पूर्व यूजीसी चेयरमैन धीरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि अब उत्तर प्रदेश शिक्षा के मामले में एक अग्रणी राज्य बन गया है, और जल्द ही सर्वश्रेष्ठ बनने की ओर जा रहा है. यह राज्य एक युवा प्रदेश के रूप में लगातार आगे बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि पहले विदेशी संस्थान उत्तर प्रदेश में निवेश करने से कतराते थे लेकिन अब यहां निवेश का माहौल बदला है जिसके चलते शिक्षा के क्षेत्र में भी विभिन्न सकारात्मक बदलाव देखे जा रहे हैं.
छात्रों को नया अनुभव और शानदार शैक्षिक विकल्प करेगा प्रदानः नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने छात्रों को अपने करियर में उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए सर्वश्रेष्ठ शैक्षिक विकल्पों की तलाश करने के लिए प्रोत्साहित किया. उन्होंने कहा कि भारत शिक्षा एक्सपो का यह पहला संस्करण होने के बावजूद इसकी इतने बड़े और सफल तरीके से सुरुवात हुई है. उन्होंने यह भी कहा कि यह पारंपरिक शिक्षा के अलावा पेशेवर पाठ्यक्रमों के लिए अधिक विकल्प खोजने का एक अवसर है और यह छात्रों को एक नया अनुभव और शानदार शैक्षिक विकल्प प्रदान करेगा.
ये भी पढ़ें: