नई दिल्ली: सरकारी संगठन के फर्जी नियुक्ति पत्र जारी कर लोगों के साथ ठगी करने के मामले में दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम ने दो शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों की पहचान इकबाल अहमद(50) और हिमांशु पांडे(35) के रूप में हुई है. आरोपी राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग के बोर्ड में उच्च पदों पर नियुक्ति का झांसा देकर हाईप्रोफाइल लोगों के साथ धोखाधड़ी करते थे.
दिल्ली क्राइम ब्रांच विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार भारत स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, नई दिल्ली के अपर सचिव चंदन कुमार ने एक शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि एनएमसी के अध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा का कार्यकाल जनवरी माह में समाप्त हो गया. गुजरात मेडिकल काउंसलिंग के सदस्य डॉक्टर सुरेश के पटेल को एनएमसी के नए अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया और उन्हें 3 अप्रैल से 10 अप्रैल तक अपना कार्यभार ग्रहण करने के लिए कहा गया.
यह भी पढ़ें-प्रेमिका के परिजनों ने शादी से किया इनकार तो युवक ने दोस्त की कर दी गला रेतकर हत्या
उन्होंने आगे बताया कि स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की तरफ से इस तरह का कोई पत्र जारी नहीं किया गया था. कथित तौर पर इस मंत्रालय के नाम से जारी किये गये गए इस फर्जी पत्र के संबंध में क्राइम ब्रांच में धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया. अपराध की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए ज्वाइंट सीपी एसडी मिश्रा ने डीसीपी विचित्र वीर, एसीपी राकेश कुमार शर्मा ने इंस्पेक्टर संजय कुमार की देखरेख में एक टीम का गठन किया.
तकनीकी निगरानी और स्थानीय खुफिया जानकारी के आधार पर, टीम ने आरोपी इकबाल अहमद(50) और सह-आरोपी हिमांशु पांडे(35) को लखनऊ, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया. आरोपी खत्री इकबाल अहमद ने खुलासा किया कि वह आरोपी हिमांशु पांडे के लिए काम करता था. आगे बताया कि हिमांशु पाण्डेय के पास एक अन्य व्यक्ति की आईडी पर कई मोबाइल नंबर जारी है. इन नंबरों का इस्तेमाल वह कम समय के लिए करता था. आरोपी इकबाल अहमद के डेटा का विश्लेषण किया गया और गिरफ्तार अभियुक्त के साथ टीम हिमांशु पांडेय को पकड़ने के लिए लखनऊ पहुंची. स्थानीय खुफिया सूत्रों के अनुसार, आरोपी हिमांशु पांडे को चारबाग रेलवे स्टेशन, लखनऊ, यूपी के पास से गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें-Delhi Crime: महिला की चाकू मारकर हत्या, 6 माह पहले अपने से 40 साल बड़े चार्टर्ड अकाउंटेंट से की थी शादी