नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर इलाके में बुधवार को जिस व्यक्ति का शव सड़क पर शव मिला था, उसकी लूट के बाद हत्या की गई थी. मृतक की पहचान फरीदाबाद निवासी बिजेंद्र शाह (43) के रूप में हुई थी. दरअसल, बदमाशों ने उसकी कार लूटने के बाद उसकी हत्या कर दी थी. पुलिस ने उसकी हत्या के मामले में दो बदमाशों को मेरठ से गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपियों के पास से तमंचा और लूटी गई कार बरामद कर ली गई है. यह गिरफ्तारी दिल्ली और यूपी पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन से हुई है. दक्षिण पश्चिमी जिले के डीसीपी मनोज सी ने बताया कि बदमाशों की पहचान मेरठ निवासी मिराज और आसिफ के रूप में हुई है. इन पर पहले से ही कार लूटने के कई मामले दर्ज हैं.
दरअसल, मंगलवार (10 अक्टूबर) देर रात महिपालपुर में दो लोगों ने एक कैब बुक की थी. कैब चालक फरीदाबाद निवासी बिजेंद्र शाह दोनों को लेकर एयरपोर्ट की ओर चले. दिल्ली कैंट इलाके में दोनों बदमाशों ने तमंचे के बल पर बिजेंद्र को बंधक बना लिया. बदमाशों ने एनएच-8 पर चलती कार से बिजेंद्र को बाहर फेंक दिया था. इस दौरान बिजेंद्र का हाथ गाड़ी में फंस गया और वह गाड़ी के साथ घिसटने लगे. करीब दो किलोमीटर तक घिसटने के बाद वह कार से छूट पाए. सूचना पाकर पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
वहीं, गाड़ी में फंसकर घसीटे जाने का किसी राहगीर ने पीछे से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया. वीडियो के आधार पर पुलिस ने हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया और बदमाशों की तलाश शुरू की गई. पुलिस ने जिस मोबाइल से कैब बुक की थी, उसकी डिटेल और सर्विलांस के साथ ही मार्ग का सीसीटीवी फुटेज खंगाला तो बदमाशों के मेरठ भागने की जानकारी मिली. पुलिस को पता चला कि बदमाश कार को बेचने के लिए मेरठ के लिसाड़ी गेट ले गए थे. लेकिन दिल्ली पुलिस के इनपुट के आधार पर मेरठ पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. इस बीच दिल्ली पुलिस भी मेरठ पहुंच गई.
ये भी पढे़ं-
Man dragged by Car in Mahipalpur: महिपालपुर में एक शख्स को कार ने डेढ़ किलोमीटर तक घसीटा
Crime in delhi: जनकपुरी इलाके के नाले में मिली युवक की डेड बॉडी, युवक की पहचान करने में जुटी पुलिस