नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के महरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत छतरपुर एक्सटेंशन में सिलेंडर ब्लास्ट होने से चौथी मंजिल की तीन दीवार टूट कर गिर गई है. बताया जा रहा है कि इस हादसे में 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों का इलाज सफदरजंग अस्पताल में जारी है, घायल पंजाब के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
ऐसे हुई घटना
चश्मदीदों की मानें तो उनका कहना है सुबह 9 बजे सामने वाले घर से बहुत तेज आवाज आई और दीवार टूट कर गिर गई. बाद में पता चला कि सिलेंडर ब्लास्ट हुआ है. हालांकि समय रहते पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायल रमेश कुमार, जोगिंदर सिंह और पवन को अस्पताल पहुंचा दिया गया.
पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. चश्मदीदों का कहना है कि घर में गैस लीक हो रही थी और घर आते ही कमरे में रह रहे किसी ने माचिस जला दी. जिससे भीषण हादसा हो गया. मकान मालिक का कहना है कि इस घटना में हमारा लाखों का नुकसान हो गया. लेकिन उनसे कोई मुआवजा नहीं लिया जाएगा. बस घायल युवक ठीक हो जाए और बता दें कि इमारत 5 मंजिल की थी.