नई दिल्ली: राजधानी के दक्षिण पश्चिम जिले में न्यू मोती बाग पुलिस चौकी की टीम ने 3 दिन के अंदर, दो घरों में चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर के कब्जे से घर से चुराया गया एक एलपीजी गैस सिलेंडर बरामद किया गया है. आरोपी की पहचान न्यू मोती बाग निवासी रवि कुमार यादव के रूप में हुई है.
दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी मनोज ने बताया कि, पिछले कुछ हफ्तों के दौरान मोती बाग इलाके के घरों में चोरी की घटनाओं की रोकथाम के लिए और आरोपी व्यक्तियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम लगातार छानबीन कर रही थी. इसी बीच एक शिकायतकर्ता दीपक कुमार सविता ने ई-एफआईआर के जरिए सरोजिनी नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई. जिसमें उन्होंने बताया कि उनके घर से गैस सिलेंडर चोरी हो गया है. इसके बाद चोर को गिरफ्तार करने के लिए सरोजिनी नगर थाने के एसएचओ देवेंद्र कुमार ने न्यू मोती बाग चौकी इंचार्ज, एच गंगते की देखरेख में एक टीम का गठन किया. इसमें हेड कॉन्स्टेबल रविंदर, कॉन्स्टेबल अखिलेश और धर्मेंद्र को शामिल किया गया था.
यह भी पढ़ें-Thief and Snatchers Arrested: अलग-अलग थानों की पुलिस ने पांच चोरों और स्नैचरों को दबोचा
पुलिस टीम ने जांच के दौरान आसपास के इलाकों की छानबीन करने के साथ गार्ड और कर्मचारियों से पूछताछ की. इसमें उन्होंने बताया कि लाल बिल्डिंग निवासी एक व्यक्ति, पिछले कुछ दिनों से गैस सिलेंडर बेचने की कोशिश कर रहा है. उक्त व्यक्ति की लाल बिल्डिंग में आवाजाही पर लगातार नजर रखी जा रही थी. इसके बाद गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी को अनंतराम डेरी से गिरफ्तार कर लिया गया और उससे बरामद गैस सिलेंडर को जब्त कर लिया गया. पूछताछ में उसने बताया कि वह गांजा और शराब का आदी है और इसके चलते उसने ईडब्ल्यूएस क्वार्टर में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था. उसने बताया कि वह अब तक गिरफ्तार नहीं हुआ है.
यह भी पढ़ें-22 आपराधिक मामलों में नामजद आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार