नई दिल्ली: मालवीय नगर थाना इलाके स्थित श्मशान घाट से सटे शनिधाम मंदिर में मंगलवार रात दो चोरों ने मंदिर के एडजेस्ट फैन वाली जगह से घुसकर मंदिर में रखे तीन दान पात्रों को तोड़कर नगदी और मंदिर में पीतल से बने सभी भगवान और बर्तनों को चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जब सुबह मंदिर परिसर खुला तो घटना की जानकारी हुई. वहां देखा तो दोनों दानपात्र टूटे पड़े हैं. सारी पीतल की मूर्ति और बर्तन गायब हैं. तुरंत इसकी जानकारी PCR को दी गई. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.
ये भी पढ़ें- South Delhi: अदालत द्वारा घोषित भगोड़ा गिरफ्तार, 20 से अधिक मामले हैं दर्ज
पहले की रेकी, फिर दिया वारदात को अंजाम
यह मालवीय नगर श्मशान घाट के साथ बना शनिधाम मंदिर जो इस इलाके में काफी प्रचलित भी है. यहां रोजाना काफी संख्या में भक्त पूजा अर्चना करने आते रहते हैं. जिसके कारण काफी भीड़भाड़ बनी रहती है. हालांकि अभी कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन की वजह से कम लोग मंदिर आ रहे हैं. पहले चोरों ने मंदिर की रेकी की और फिर मंदिर में घुसकर पीतल की मूर्ति और बर्तन पर हाथ साफ किए. इस वारदात की जानकारी तुरंत पीसीआर को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जांच शुरू कर दी है.
सुबह मंदिर खोलते ही उड़ गए होश
मंदिर के पुजारी ने बताया कि रोजाना की तरह दो महिला और पुरुष भक्त मंदिर में सेवा देने आते हैं और मेरा लड़का मंदिर खोलता है. आज भी उन दोनों लोगों के सामने मंदिर का गेट खोला तो उनके होश उड़ गए. उसने तुरंत मुझे इस बात की जानकारी दी. फिर हमने अपने ट्रस्टी को इसकी खबर दी, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को कॉल किया और पुलिस अब जांच कर रही है.