नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बीच राजधानी में चोरी की घटनाएं भी लगातार बढ़ती जा रही हैं. दिल्ली के लाजपत नगर पार्ट-3 के पार्किंग में खड़ी एक गाड़ी में से दिनदहाड़े 2 चोरों ने गाड़ी का शीशा तोड़कर चोरी को अंजाम दिया. इस दौरान चोर गाड़ी में से लैपटॉप और बैग चुरा कर फरार हो गए.
गाड़ी का शीशा तोड़कर चोरी
दरअसल पास में मौजूद एक ग्रॉसरी स्टोर से कार का मालिक सामान लेने के लिए उतरा था, थोड़ी देर में जब वह वापस आया तो उसने देखा कि गाड़ी का पीछे वाली सीट का शीशा टूटा हुआ है और उसमें रखा लैपटॉप और बैग गायब है.
अजीब बात ये रही कि कुछ मीटर की दूरी पर 2 पुलिसकर्मी भी मौजूद थे, बावजूद इसके दिनदहाड़े करीब 2 बजे चोर आसानी से इस घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.
घटना को लेकर गाड़ी के मालिक ने पुलिस की मौजूदगी पर सवाल उठाए हैं और कहा है कि जब सुरक्षाकर्मी यहां मौजूद थे तो चोर कैसे इस घटना को अंजाम देकर फरार हो गए.