नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर इलाके में प्रशासन की उदासीनता सामने आई है. जहां 100 फूटा रोड और क़ुतुब मीनार मेट्रो को जोड़नें वाली मुख्य सड़क जर्जर बनी हुई है. जगह-जगह से सड़क खुदी हुई है तो कहीं मलबे के ढेर लगे हैं. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही ये सड़क आए दिन दुर्घटनाओं को दावत दे रही है.
पढ़ें- बेटे को मुखाग्नि दे लौटे पिता तो घर में मिला दूसरे बेटे का शव, दोनों थे कोरोना संक्रमित
स्थानीय लोग परेशान
लॉकडाउन के चलते छतरपुर मंदिर की तरफ से सड़क को पुलिस ने सील कर रखा है. जिससे 100 फूटा रोड से ही लोगों को और साथ ही सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर की ओर जाने वाली एम्बुलेंसों को आवजाही करनें में समस्या बनी हुई है जिसको लकेर प्रशासन उदासीन बना हुआ है.